खेलों की महाशक्ति बनेगा राजस्थान- देवनानी

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
स्कूल स्तर से छांट कर निखारेंगे खेल प्रतिभाओं को

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, एक सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा की तरह राजस्थान शीघ्र ही खेलों में भी देश की महाशक्ति बन कर उभरेगा। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को स्कूली स्तर से छांट कर निखार रही है। स्कूलों में खेलों के लिए 25 हजार का बजट दिया गया है। इस राशि से स्कूलों में खेल उपकरण खरीदे जाएंगे।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर में जिला स्तरीय छात्र एवं छात्र कबड्डी तथा सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूली स्तर पर ही खेल प्रतिभाओं को निखारने की योजना तैयार की है। स्कूलों को विशेष बजट दिया गया है ताकि वे उपकरण खरीद सकें। गांवों में खेल मैदानों को विकसित कर उनकी चारदीवारी बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। हमारा प्रयास है कि राजस्थान जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उसी तरह खेलों के क्षेत्र मेंं भी महाशक्ति बन कर उभरे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षा अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!