केकडी़ 3 सितंबर।
नगरपालिका मण्डल द्वारा आगामी 11 से 20 सितम्बर तक आयोजित सुप्रसिद्व तेजा मेले की तैयारियो को लेकर रविवार को पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की अध्यक्षता में मेला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की तैयारियो को लेकर अब तक की गई समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई तथा इस दौरान रही कमियो को दूर करने के लिए सभी सदस्यो से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि मेला कमेटी द्वारा लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की आस्था से जुडे आंचलिक संस्कृति के प्रतीक तेजा मेले की सभी आवश्यक तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार पालिका मण्डल द्वारा मेले के दौरान लोक रंजन से जुडे कई आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही शहर की सांस्कृतिक धरोहर माने जाने वाले कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियो को आंमत्रित किया गया है। मेला संयोजक जोशी के अनुसार इस बार मेले के दौरान सोलह सितम्बर को आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्व कवि हरिओम पंवार, अरूण जैमिनी,शम्भू शिखर,कवियत्री गौरी मिश्रा,जानी बैरागी,दिनेश देशी घी,उमेश उत्साही,अशोक चारण काव्य पाठ करेंगे तथा ख्यातनाम मंच संचालक कवि बुद्वि प्रकाश दाधीच कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे।
51 ग्राम पंचायतो की टीमे होंगी शामिल
मेला कमेटी संयोजक जोशी ने बताया कि मेले के दौरान पहली बार बडे पैमाने पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की सभी 51 ग्राम पंचायतो की टीमे शामिल होंगी। 11 से 17 सितम्बर तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी की सभी टीमो को भोजन व आवास की व्यवस्था पालिका द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी सहित पालिका मण्डल के सभी पार्षद पूरी मुस्तैदी के साथ मेले की सभी आवश्यक तैयारियो को अंजाम देने में जुटे हुए है। रविवार को दोपहर मेला कमेटी की बैठक के बाद पालिकाध्यक्ष मित्तल ने कमेटी के सभी सदस्यो के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमो के आवास व भोजन के लिए यहां अजमेर रोड पर स्थित कटारिया ग्रीन्स में की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद पालिका कर्मियो को सभी खिलाडियो के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेला कमेटी में शामिल पालिका उपाध्यक्ष मनोज कुमारी के प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी,पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत, पार्षद कमलेश देवी खण्डेलवाल के प्रतिनिधि कैलाश खण्डेलवाल व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली भी मौजूद थे।