पटाखों की ब्रिकी की अस्थायी अनुज्ञा के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 04 सितम्बर। जिले में आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी अनुज्ञा पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 13 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर तथा अन्य स्थानों के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय से निर्धारित राशि में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। पूर्णत भरे हुए तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र 13 सितम्बर तक आवेदन प्राप्ति स्थान पर जमा करवाए जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दो रूपए का कोर्ट फीस स्टाम्प, 50 रूपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी प्रमाणित शपथ पत्र, प्रस्तावित व्यपार स्थल का साईड प्लान, भरे हुए अग्निशमन यंत्र की रसीद तथा पूर्व में प्राप्त अस्थायी अनुज्ञा पत्रों की प्रतिलिपियां संलग्न की जाएगी।

श्री स्वामी सदानन्द महाराज का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 04 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचरी आयोग भारत सरकार के सदस्य श्री स्वामी सदानन्द महाराज 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों तथा अपरान्ह 3 बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी नसीराबाद के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति एवं कल्याण के संबंध में बैठक का आयोजन करेंगे।

पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर 6 सितम्बर से
अजमेर, 4 सितम्बर। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर आगामी 6 सितम्बर से जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बॉर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्र जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ये शिविर 6 सितम्बर को जवाजा तालाब की पाल, 12 सितम्बर को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर, 18 सितम्बर को उपभोक्ता केन्द्र मसूदा, 26 सितम्बर को मांगूजी महाराज का मन्दिर बड़ाखेड़ा तथा 28 सितम्बर को उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़ में आयोजित किए जाएंगे।

गृह निर्माण सहकारी समितियों का निर्वाचन कार्यक्रम तीन चरणों में
अजमेर, 4 सितम्बर। जिले की गृह निर्माण सहकारी समितियों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होगा।
अजमेर ईकाई के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहकारी समितियों के उप रजिस्टार ने बताया कि अजमेर ईकाई की गृह निर्माण सहाकारी समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम का प्रथम चरण 4 सितम्बर से, द्वितीय चरण 5 सितम्बर से तथा तृतीय चरण 6 सितम्बर से आरम्भ होगा। प्रथम चरण में सुभाष नगर विस्थापित, दीपदर्शन, संत लीलाशाह, समता नगर, आनन्दपुरी, डॉ. अम्बेडकर, वीरलोकाशाह, ऋषभ, विकास भवन, झूलेलाल, वैतनिक कर्मचारी, नेहरू तथा संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समितियों, द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति, जय नगर, डिस्पलेस्ड पर्सन, रेलवे मेन्स, नवजीवन, अजमेर ऋणदात्री, आदर्शनगर, अरिहन्त, कौशलपुरी, एचएमटी, दी टीचर्स एण्ड एम्पलाईज, अजय गृह निर्माण सहकारी समिति, केशवनगर तथा बीमा कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति एवं तृतीय चरण में श्री पाश्र्वनाथ, नव प्रभात, दी किश्यन मोरगेज हाउसिंग, इन्कमटैक्स एम्पलाईज, एसबीआई स्टाफ, खत्री, वर्धमान, जीवन प्रकाश, गणेशपुरी, महेशनगर तथा जटिया गृह निर्माण सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।

स्वीप के अन्तर्गत होगी स्लोगन प्रतियोगिता
अजमेर, 4 सितम्बर। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप के अन्तर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के जिले के निवासी भाग ले सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम की आगामी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा एक स्लोगन प्रतियोगिता 4 सितम्बर से 11 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले के समस्त निवासी एवं मतदाता भाग ले सकते हैं। इसके लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के तीन विषय निर्धारित किए गए है। ये विषय पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान, वोट हर नागरिक का अधिकार तथा परिपक्व लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता हैं।
स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि प्रतिभागी अपने फेसबुक या ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से स्लोगन पोस्ट करेंगे। प्रतिभागी स्लोगन पोस्ट करने से पहले जिला निर्वाचन विभाग के फेसबुक पेज डीईओ अजमेर एवं ट्वीटर पेज डीईओ अन्डर स्कोर अजमेर को फोलो अवश्य करें। प्रतिभागी अपने स्लोगन को अपलोड करने से पहले हेस वोट अजमेर लिखे एवं स्लोगन को डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन ऑफिस अजमेर को टेग करना न भुलें। हेस वोट अजमेर लिखने पर ही स्लागन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निर्धारित कर सकेंगे। प्रतिभागी स्लोगन हिन्दी या अंग्रेजी में बना सकते हैं एवं 11 सितम्बर को मध्य रात्रि तक अपलोड कर सकते हैं। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा श्रेष्ठ तीन स्लोगन का चयन किया जाएगा तथा विजेता प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 सितम्बर से
अजमेर, 4 सितम्बर। जिला अजमेर की पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कानिस्टेबल सामान्य, कानिस्टेबल चालक, कानिस्टेबल घुडसवार एवं कानिस्टेबल बैण्ड के अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 सितम्बर से 13 सितम्बर तक जीसी-01 सीआरपीएफ ग्राउण्ड में प्रातः 7 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित तिथि के अनुरूप एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को प्रातः 5 बजे जीसी-01 सीआरपीएफ ग्राउण्ड पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 04 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 253.7, श्रीनगर में 113, गेगल में 144, पुष्कर में 351, गोविन्दगढ़ में 186, नसीराबाद में 297, पीसांगन में 336.1, मांगलियावास में 288.4, किशनगढ़ में 256, बांदरसिदरी में 80, रूपनगढ़ में 255, अराई में 492, ब्यावर में 529 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 379, टॉटगढ़ में 192.5, सरवाड़ में 385 केकड़ी में 348.4, सावर में 194.3, भिनाय में 387, मसूदा में 196.5, बिजयनगर में 374, नारायणसागर में 381 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 296.61 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

error: Content is protected !!