महापुरूषों के नाम से योजनाओं को विकसित किया जायेगा

सिंधी समाज के शिष्ठ मण्डल को प्राधिकरण अध्यक्ष हेडा ने दिया आश्वासन

शिवशंकर हेडा
अजमेर 4 सितम्बर। सिंधी समाज के शिष्ठमण्डल ने अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेडा से सम्पर्क कर पूर्व में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन और अमर शहीद हेमूं कालाणी के नाम से स्वीकृत आवासीय कॉलोनियों को विकसित कर आम जनता को लाभ पहुंचाया जाये जिस पर प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने सहमति प्रकट करते हुए कहा कि इन योजनाओं को विकसित किया जायेगा।
सिंधी समाज का शिष्ठमंण्डल में प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा और एडीए अध्यक्ष हेड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान स्वीकृत योजनाओं के बारे में चर्चा की। जिस पर प्राधिकरण अध्यक्ष हेडा और विभागीय अधिकारियों ने इसके लिये ले-आउट की विस्तृत जानकारी दी और शिष्ठमण्डल को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण किसी भी योजना को निरस्त करने का विचार नहीं रखती और महापुरूषों के नाम पर पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास करेगी। जिससे आम जनता लाभान्वित होकर जुड सके।

(भगवान कलवानी)
मो. 9829180127

error: Content is protected !!