खिलाड़ी मनोयोग से खेलकर राष्ट्र का नाम रोशन करे – राठौड़

63वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (वर्ग 17 – 18 ) गिराब के समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता एवं आर. सी. ए. कोषाध्याक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने की व पूर्व मंत्री अमीन खान भी उपस्थित रहे। आज़ाद सिंह राठौड़ ने खिलाडियों व युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
आज़ाद सिंह ने कहा की खेलों से ही सर्वांगीण विकास संभव है , जिस प्रकार जीवन में शिक्षा का महत्व है उसी प्रकार खेलों का भी महत्व है।आपसी सौहार्द्र की भावना खेलों से बढ़ती है ।
इस अवसर पर छुग सिंह गिराब , गुलाब सिंह गिराब , भोम सिंह भाटी गिराब , मनोहर सिंह , मोती सिंह , जगदीश , गणपत सिंह , शंकर सिंह सरपंच , भभूत सिंह पंचायत समिति सदस्य , भरत सिंह , हठे सिंह व डूंगर सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!