बूथ सर्वे में रहा आदर्श मण्डल अव्वल

अजमेर 5 सितम्बर। महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में ईश्वर मनोहरदास उदसीन आश्रम हिलटाॅप अजयनगर में बूथ सम्मलेन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र दक्षिण के तीनो मण्डलो के 100 प्रतिशत बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा के देहात अध्यक्ष बी.पी सारस्वत मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होने भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षो को नीव की ईट बताया। उन्होने बताया कि चुनाव में बूथ अध्यक्ष का बहुत ही अहम रोल रहता है। बूथ का अध्यक्ष ही चुनाव के समय प्रत्येक घरो से मतदान कराता है। उन्होने मिशन 2018 व 2019 को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड़ पर लाने के लिए कहा। उन्होने बताया कि शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लक्ष्य को लेकर तैयारी करनी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदाता सूची की मिलान करके छूटे नामों को जुड़वाना होगा।
भाजपा का बूथ अध्यक्ष ही यही पराक्रम पुनः भाजपा को राज्य तथा केन्द्र में सरकार बनायेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जनसंघ के समय से सघर्ष किया है। यह सघर्ष भारत को विश्व गुरु बनाकर परम वेभव तक ले जाने तक जारी रहेगा।
महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने मण्डल पधाधिकारी व बूथ अध्यक्षों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आदर्श मण्डल को कंप्यूटर भेंट दी। मंत्री भदेल ने बूथ अध्यक्षो के कार्य की सराहना करी व बूथ अध्यक्षो द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार बेस्ट सर्वे करने वालो को प्रात्साहन के लिए माला पहनाकर स्वागत करा। प्रथम स्थान पर सर्वे करने वालो मे आर्य मण्डल के गोविन्दराज व द्वित्ीय स्थान पर कमलेश बुन्देल व तृतीय स्थान पर आशीष तंवर को मंच पर सम्माानित किया गया।
उन्होने केंद्र व राज्य सरकार ने युवाओ को आगे बढाने के लिए काफी सारी योजनाए चला रखी हैं जैसे की शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओ का उत्साह वर्धन करने के लिए स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्री निः शुल्क कोचिंग योजना, निः शुल्क लैपटॉप वितरण योजना, युवाओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखत हुए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह योजना, युवाओ का खेल के प्रति समर्पण रखने के लिए खेलो इंडिया योजना, महिला उधमियो के लिए अमृता हार्ट योजना, अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, सखी योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना ये सभी योजनाए युवाओं को आगे बढाने में एहम भूमिका निभा रही हैं।
खेलो इंडिया योजना – अभी एशियन गेम्स हो रहे हैं उसमें भारत की बेटियों ने 1951 का रिकॉर्ड तोड़ा है पहली बार साठ मेडल्स में से चैबीस मेडल्स लेने वाली हमारी लड़कियाँ है।डिजिटल इंडिया के तहत भारत के युवाओं को कैसे इन्टरनेट फ्रेंडली बनाया जाए व युवाओ तक इन्टरनेट की पहुँच सुनिशिचित करी जाए ताकि हर युवा अपग्रेड रहे यह सोच सिर्फ नरेंद्र मोदी जी की है।
उन्होने बताया कि डिजीटल इण्डिया के बारे में युवाओ को जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है।
उपमहापोर सम्पत सांखला ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने हर क्षेत्र में विकास की लहर स्थापित कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ को कौशल विकास की तरफ प्रेरित किया हैं राज्य व केंद्र की सरकारों ने युवाओ के विकास के लिए बहुत से योजनाए विकसित की ताकि युवा अपग्रेड रहे। युवाओ का राजनीति में 60 प्रतिशत योगदान है, एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओ को राजनीति में सक्रियता दिखाना आवश्यक हैं।
बूथ विस्तारक श्री सीताराम ने बूथ अध्यक्षो को संबंोधित करते हुए कहां कि सभी बूथो में 21 की कार्यकारणी होनी आवश्यक है। सभी पन्ना प्रमुखो को अपने दायित्वो की जानकारी होना आवश्यक है। कार्यकारणी जितनी सक्रिय होगी बूथ उतना ही मजूबत होगा। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने चुनाव का मूल मंत्र दिया है बूथ जीता चुनाव जीता सभी बूथ अध्यक्षो को चुनाव के समय अपने बूथ पर रहकार ही कार्य करना है।
जिला प्रभारी तुलसीराम जी ने भाजपा के पदाधिकारियो को व बूथ अध्यक्षो को धन्यवाद दिया।
माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी द्वारा किये गये वादो में 80 प्रतिशत से अधिक वादे पूर्ण कर लिये गये है। उन्होने प्रत्येक शक्तिकेन्द्र प्रभारियो को अपने-अपने बूथो पर जाकर सत्यापन करने को कहां किसी भी बूथ अध्यक्ष को आ रही छोटी- छोटी समस्याओ का निस्तारण तुरंत प्रभाव से करने को कहां।
उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में विस्तृत रुप सभी बूथ अध्यक्षो को जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश घाटे ने किया। कार्यक्रम में जिला विस्तारक प्रभारी तुलसी राम, विस्तारक सीताराम जी,पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, सम्पत भाटी, मोहन राजोरिया, भवानी सिंह जेदिया, मोहन लालवानी, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, सभी शक्ति केन्द्र प्रभारी, सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!