अजमेर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित आज अजमेर बंद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष सैयद कुतुब चिश्ती के नेतृत्व में मित्तल हॉस्पिटल के पास पेट्रोल पंप पर विशाल प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।
युवा कांग्रेस आईटी सेल के प्रभारी अकबर हुसैन ने बताया कि अजमेर बंद के दौरान. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की टीमें पूरे शहर में घूम-घूमकर शांतिपूर्वक बंद करवाया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश सचिव महासचिव शब्बीर खान, युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष सैयद क़ुतुब चिश्ती, अकबर हुसैन, शेख बादशाह, मोहम्मद आज़ाद,अविनाशचरनाल, रज़्ज़ाक भाटी, अभिषेक चौधरी नवाज़ खान तुषार चरनाल वसीम अली खान,फुरकान मेहंदी,विक्रम,राजू,विजय,दिलीप,नसिर कुरेशी,नूरआलम ख़ान,सलीम चीता,हामिद चीता,सिकंदर ख़ान,सदाम ख़ान,वसीम खान,टोफ़िक कुरेशि,शानू कुरेशि,अलताफ़ ख़ान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।