अजमेर 10 सितम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने कहा है कि राजस्थान बोर्ड मात्र परीक्षा आयोजन करने वाला एक शैक्षिक निकाय नहीं है अपितु बोर्ड विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और छिपी कला प्रतिभा को उजागर करने के लिए मंच भी उपलब्ध कराता है। बोर्ड कला के क्षेत्र में परांगत विद्यार्थी को इस वर्ष 51,000/- रूपये का नगद ‘‘विद्यार्थी कला रत्न’’ पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। बोर्ड अपने से सम्बद्ध विद्यालयों के कला के क्षेत्र में सिद्धहस्त विद्यार्थियों को लगभग साढे बारह लाख रूपये की छात्रवृत्ति भी देने का जा रहा है।
प्रो. चौधरी सोमवार को राजकीय सावित्री बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र के स्कूली विद्यार्थी की सृजनात्मकता को उभारने और उसे तराशने में अध्यापक को ही महत्ती भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आये प्रतिभागी अपने जिले के विभिन्न कला विधाओं के अम्बेसेडर है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने कहा है कि विद्यार्थी अपने में संचित ऊर्जा को अपने से कमजोर से बांटेंगे तो उनके स्वयं में अध्यात्म और ऊर्जा की मात्रा का विस्तार होगा। जीतने और सफलता प्राप्त करने के लिए अपना श्रेष्ठ लगाना होगा। जो विद्यार्थी जीत को जीवन का अन्तिम लक्ष्य और हार को असफलता के रूप में नहीं लेगा वहीं जीवन की ऊचाईयों को छूऐगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड का इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के पीछे एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये कला के क्षेत्र के सिद्धहस्त विद्यार्थी एक स्थान पर एकत्रित होकर प्रदेश की संस्कृति का एक अनूठा इन्द्रधनुष बनाये, जो इस प्रतियोगिता के माध्यम से आज परिलक्षित हो रहा है।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में 25 जिलों के 125 प्रतियोगी पाँच विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेगे। इन सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से बोर्ड द्वारा 12 लाख 37 हजार रूपये की पुरस्कार राशि विजेताओं को छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। इन प्रतियोगिताओं को प्रथम एवं द्वितीय चरण क्रमश: ब्लॉक व जिला स्तर पर पूर्व में सम्पन्न हो चुका है। राज्य स्तर पर निबन्ध, आशुभाषण, क्विज, चित्रकला व एकलगीत प्रतियोगिता में प्रथम रहे विद्यार्थी भाग ले रहे है। प्रतियोगिताओं का समापन शुक्रवार को होगा। प्रारम्भ में बोर्ड के अकादमिक शाखा के अनिल वर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में सावित्री बालिका स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीलमणी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)