मतदान जागरूकता के लिए स्लोगन प्रतियोगिता

ऑनलाईन भेजी जा सकती है प्रविष्टियां 15 सितम्बर तक
अजमेर, 10 सितम्बर। जिले में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्लोगन (नारा लेखन) प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां 15 सितम्बर तक भेजी जा सकती है। जिलेवासिायों के द्वारा इसमे अपार उत्साह दिखाया है। इसे देखते हुए प्रतियोगिता में प्रविष्टियां भेजने की अन्तिम तिथि बढ़ायी गई है। इसके लिए समस्त आयु वर्गों के जिलेवासी ऑनलाईन प्रविष्टियां भेज सकते है। चुने हुए श्रेष्ठ स्लोगनों पर आकर्षक पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम की आगामी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा एक स्लोगन प्रतियोगिता आरम्भ की गई है। इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले के समस्त निवासी एवं मतदाता भाग ले सकते हैं। इसके लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रतिभागी पूर्व में अपनी एंट्रीज 11 सितंबर तक अपलोड कर सकते थे। नागरिकों के उत्साह को देखते हुए इसकी अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर की गई है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के तीन विषय निर्धारित किए गए है। ये विषय पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान, वोट हर नागरिक का अधिकार तथा परिपक्व लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता हैं।
स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि प्रतिभागी अपने फेसबुक या ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से स्लोगन पोस्ट करेंगे। प्रतिभागी स्लोगन पोस्ट करने से पहले जिला निर्वाचन विभाग के फेसबुक पेज डीईओ अजमेर एवं ट्वीटर पेज डीईओ अन्डर स्कोर अजमेर को फोलो अवश्य करें। प्रतिभागी अपने स्लोगन को अपलोड करने से पहले हेस वोट अजमेर लिखे एवं स्लोगन को डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन ऑफिस अजमेर को टेग करना न भुलें। हेस वोट अजमेर लिखने पर ही स्लागन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निर्धारित कर सकेंगे। प्रतिभागी स्लोगन हिन्दी या अंग्रेजी में बना सकते हैं एवं 15 सितम्बर को मध्य रात्रि तक अपलोड कर सकते हैं। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा श्रेष्ठ तीन स्लोगन का चयन किया जाएगा तथा विजेता प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक के संचालक मण्डल के चुनाव 25 सितम्बर को
अजमेर, 10 सितम्बर। अजमेर सहकारी भूमि विकास के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए चुनाव 25 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
निर्वाचक अधिकारी श्री शंकर भोले ने बताया कि अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 17 सितम्बर कोे बैंक के प्रधान कार्यालय से उम्मीदवार अथवा उनके समर्थक – प्रस्तावक प्रातः 9.15 बजे से 12.15 बजे तक जमा करवाए जा सकते है। प्राप्त निर्देशन पत्रों की सुक्ष्म परीक्षा दोपहर एक बजे से आरम्भ होगी। सुक्ष्म परीक्षा के समय उम्मीदवार अथवा समर्थक – प्रस्तावक उपस्थित रह सकते हैं। उम्मीदवार अपने नाम 18 सितम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होकर वापिस ले सकते हैं। आवश्यक होने पर मतदान 25 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक रतन टावर पटेल मैदान के सामने स्थित हॉल पर होगा। मतदान के पश्चात मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी। संचालक मण्डल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव 26 सितम्बर को बैंक प्रधान कार्यालय पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!