ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला की समस्त जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारी देखेंगे
अजमेर, 10 सितम्बर। जिले में स्वच्छता अभियान के तहत लाभार्थियों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। कार्यशाला मेंं लाभार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने सोमवार को समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उनहेंने बताया कि जिला स्तर पर ये कार्यशाला 12 सितम्बर को जवाहर रंगमंच पर दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। जबकि ब्लॉक स्तर पर ये कार्यशालाएं 15 सितम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर स्थानीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता की निरन्तरता, महावारी स्वच्छता प्रबंधन तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉले लगायी जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आमजन को उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यशाला स्तर पर मोबाइल वितरण के लिए अलग से स्टॉल लगेगी। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल का स्वयं विजिट कर निर्धारण करें। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। प्रचार साहित्य का वितरण सुनिश्चित किया जाए साथ ही आने वाले लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित समस्त अधिकारी भी उपस्थित थे।
महानरेगा के तहत 131 कार्यों के लिए 2 करोड़ 97 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 10 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की जवाजा, मसूदा, भिनाय, केकड़ी, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 131 कार्यों के लिए 2 करोड़ 97 लाख 70 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत जवाजा पंचायत समिति में 12 कार्यों के लिए एक करोड़ 5 लाख 21 हजार रूपये, मसूदा पंचायत समिति में 14 कार्यो के लिए 61 लाख 39 हजार रूपए, भिनाय पंचायत समिति में 53 कार्यों के लिए 48 लाख 84 हजार रूपए, केकड़ी पंचायत समिति में 28 कार्यों के लिए 20 लाख 63 हजार रूपए, श्रीनगर पंचायत समिति में 15 कार्यों के लिए 53 लाख 53 हजार रूपए तथा सरवाड़ पंचायत समिति में 9 कार्यों के लिए 8 लाख 10 हजार रूपए की वितीय स्वीकृति जारी की गई।
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की होगी जांच
आदर्श तथा महिला कार्मिक मतदान बूथों का चिन्हिकरण
अजमेर, 10 सितम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ने सोमवार को विडियो कॉफेंस आयोजित हुई। इसमें विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने वीसी में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही एक-एक मतदान बूथ महिला कार्मिक वाले मतदान केन्द्र होंगे। इन केन्द्रों का चिन्हिकरण कर प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजे गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग के द्वारा समस्त मानकों को पूरा किया गया है। महिला कार्मिक वाले मतदान केन्द्रों पर पूरी पोलींग पार्टी महिलाओं की होगी। इनमें महिला पुलिसकर्मी ही तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में गंगा विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय आदित्य नगर मदनगंज भाग ंसख्या 100, पुष्कर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरी भाग करकेडी, भाग संख्या 49, अजमेर उत्तर सेंट स्टीफन उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 9 माकड़वाली रोड पंचशील भाग संख्या 13, अजमेर दक्षिण में राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा, प्याउ के पास वाला कमरा भाग संख्या 68, नसीराबाद में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड कमरा नम्बर 4 नसीराबाद भाग संख्या 169, ब्यावर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोहरखेड़ा कमरा नम्बर 6 भाग संख्या 13, मसूदा में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दक्षिणि कक्ष मसूदा भाग संख्या 81 तथा केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 20 केकड़ी भाग संख्या 132 को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बाई ओर भाग संख्या 118, पुष्कर के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंदिया भाग संख्या 122, अजमेर उत्तर के लिए सेंट स्टीफन उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 10 माकड़वाली रोड पंचशील भाग संख्या 14, अजमेर दक्षिण के लिए राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजा कोठी गुलाबबाड़ी कमरा नम्बर 2 भाग संख्या 93, नसीराबाद के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड कमरा नम्बर 7 नसीराबाद भाग संख्या 168, ब्यावर के लिए अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती भवन लालन गली ब्यावर भाग संख्या 73, मसूदा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी कक्ष मसूदा भाग संख्या 83 तथा केकड़ी के लिए पुराना अस्पताल का पूर्वी भाग का कमरा केकड़ी भाग संख्या 140 को महिला कार्मिकों वाले मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे गए हैं।
उन्होंने वीसी में बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 में डुप्लीकेट नामों को विलोपित करने तथा पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े गए थे। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक विलोपन तथा नाम जुड़ने वाले 20-20 मतदान केन्द्रों का चिन्हिकरण किया गया है। इन बूथों की जिला स्तर से जांच करवायी जाएगी। साथ ही जिले के समस्त बूथों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विकास अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यों के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया है। कुछ शिकायतें निस्तारण के लिए विभागीय कार्यालयों को भेजी गई है। इनकी त्वरित निस्तारण के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया को भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिए माध्यम बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने बताया कि जिले में गैर जमानती वारंटो की तामील करवायी जा रही है। साथ ही लाइसेंसी हथियारों को स्थानीय थाने में जमा करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल नेहरा उपस्थित थे।
भामोलाव में रात्रि चौपाल मंगलवार को
अजमेर, 10 सितम्बर। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में अरांई पंचायत समिति की भामोलाव ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन मंगलवार 11 सितम्बर को सायं 6 बजे किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 10 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 302.7, श्रीनगर में 139, गेगल में 175, पुष्कर में 416, गोविन्दगढ़ में 219, नसीराबाद में 350, पीसांगन में 465.1, मांगलियावास में 356.4, किशनगढ़ में 322, बांदरसिदरी में 106, रूपनगढ़ में 290, अराई में 561, ब्यावर में 609 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 457, टॉटगढ़ में 222.5, सरवाड़ में 492 केकड़ी में 392.9, सावर में 238.1, भिनाय में 441, मसूदा में 260.5, बिजयनगर में 416, नारायणसागर में 427 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 354.58 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर बुधवार को ब्यावऱ में
अजमेर, 10 सितम्बर। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर बुधवार को 12 सितम्बर को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बॉर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्र जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।