फ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 सितंबर । क्षेत्र के धुमरखेड़ी गाव के सत्यप्रकाश गौतम का भारी बारिश के कारण मकान धराशायी हो गया है । मांगरोल भाजपा देहात मंडल उपाध्यक्ष राकेश शर्मा मुंडली ने बताया कि खाने पीने व घर का राशन खराब हो गया है । सोने तक की जगह नही बची । गाव वाले खाने पीने की व्यवस्था कर रहै है । यह बीपीएल परिवार है । परिवार को आज तक सरकार की तरफ से कोई सुविधा नही मिली ।इस परिवार के पास जमीन तक नहीं है । परिवार मे 6 सदस्य है । बारिस में बेघर परिवार की प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नही ली है ।
भाजपा युवा मोर्चा अन्तां विधान सभा प्रभारी ( संयोजक) प्रखर कौशल ने घुमरखेडी गांव का दौरा किया ओर गांव वालो से रूबरू हुये समस्या की जानकारी ली ओर गांव वालो को आश्वासन दिया । अधिकारीयो से फोन पर बात कर जल्दी ही समस्याओं के समाधान को कहा । यह गांव शाहपुर पंचायत मे आता है । ओर आज तक इस गांव में किसी भी सरपंच ने कोई काम नही किया । इस गांव मे लगभग 450 मतदाता है । प्रखर कौशल ने कई गांवो का दोरा किया । तिसाया श्रीनाल घुमरखेडी. पाकलखेडा आदी गांव का दोरा किया ओर बारिश के कारण हुये नुकसान की जानकारी ली ।