केकड़ी 10 सितंबर2018
विगत सप्ताह लायंस क्लब केकड़ी द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 81 रोगियों की आंखों के सफल आपरेशन किये गए थे।आज सोमवार को सामुदायिक चिकित्सालय केकड़ी में फॉलो उप शिविर आयोजित किया गया।लायन एस एन न्याती ने बताया कि आज के फॉलो उप शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ रामावतार स्वर्णकार द्वारा 75 रोगियों का परीक्षण किया।सभी की आंखों में नेत्र ज्योति पाई गई।इस शिविर में लायन बृजेश गुप्ता दिनेश गर्ग भरत माहेश्वरी शैलेन्द्र वाधवानी दिनेश गोठवाल आदि ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की।