पंचायत राज कर्मचारी हड़ताल पर, आमजन परेशान
फ़िरोज़ खान
बारां 21 सितंबर । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसबनोनेरा के सहरिया कालोनी व गन्नाखेड़ी के 39 लोगो का एक साल बाद भी शौचालय का भुकतान नही हुआ है । किशन सहरिया, हरिलाल, टुंडा, बाबू, भूरा, बारेलाल, हरनाम, मैंदा, लिथरु, रघुवीर, घनश्याम, जग्गू, जलेश्वर, चिंता, छीता, श्याम, जयलाल, नाथू, जालम, उम्मीद ने बताया कि एक साल पहले निजी राशि से शौचालय का निर्माण करवाया था । जिसका भुकतान अभी तक भी नही हुआ है । इसी तरह गन्नाखेड़ी के रज्जु, हज्जु, रमेश,ग्यानी, बुद्धा, श्रीलाल,प्राण सिंह, कैलाश, नत्थू, राम सिंह, बल्ला, रत्न, हरिचरण, महेश मेहता, धीरज सिंह, मुरारी,प्रहलादी, को भी भुकतान नही मिला है । कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया मगर उसके बाद भी भुकतान नही हुआ है । इन सहरिया परिवारों ने जैसे तैसे कर निजी राशि से शौचालय का निर्माण तो करवा लिया मगर भुकतान के लिए इधर उधर चक्कर काट रहे है । इन्होंने बताया कि पंचायत समिति के भी कई बार चक्कर लगा लिए उसके बाद भी इन लाभार्थियों की सुनवाई नही हो रही है । वही पंचायत राज के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे है । इस कारण किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र में कार्य ठफ़ पड़े हुए है । कर्मचारियों की हड़ताल का असर सहरिया समुदाय पर पड़ रहा है । इस जाति के लोगो के काम नही हो रहे है । लोग ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहे है । कर्मचारी हड़ताल पर होने के कारण सम्पर्क नही हो पाया है ।