आयुर्वेद शिविर 23 को

केकडी 22 सितंबर।
सेवा भारती केकडी के सोजन्य से आज पटेल आर्दश विद्या निकेतन सापुण्दा रोड केकडी मे रविवार को प्रातःसुबह 10 से सांय 4 बजे तक आयुर्वेदिक हर्बल चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।
सेवा भारती केकड़ी के मंत्री लोकेश शास्त्री ने बताया कि शिविर में डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से जाँच एवं आयुर्वेदिक पद्वति से इलाज किया जायेगा। शिविर में खास तौर पर गठिया,दमा,मधुमेह,पथरी व लीवर सम्बन्धित रोगो की जांच कर एक माह की दवाईयाँ उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर मे भारतीय सेवा समाज राजस्थान के प्रभारी कैलाश सिंह रतनु व सेवा भारती केकडी के सदस्य अपनी सेवाए प्रदान करेगे।

error: Content is protected !!