सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर वासियों को एक परिवार की भाँति जोड़ते हुए विभिन्न संदेश देते हुए बदलाव हेतु प्रयत्नशील यूनाइटेड अजमेर मुहिम के तृतीय *पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव* का आज दिनांक 22-9-18 को दसवाँ दिन बहुत जोश के साथ मनाया गया।
संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी दी कि राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल , अजमेर कलेक्टर मेम आरती डोगरा व एस डी एम मेम अंजली राजोरिया आज की अतिथि थीं।
सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की आरती हुई और उस के पश्चात सभी उपस्थित अजमेरवासियों को यूनाइटेड अजमेर मुहिम का संशिप्त परिचय दिया गया।
सांस्कृतिक संयोजक स्मिता भार्गव ने बताया कि आज पंडित रामलाल माथुर संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी एवं स्वराग वृंद ग्रूप के युवाओं ने संगीत प्रस्तुत किया।
आयोजन समिति अध्यक्ष अनिता भार्गव ने बताया कि इस पहल को साकार करने में जिन संस्थाओं ने अपना योगदान दिया यथा आराधना events ,सतगुरु ग्रूप , एस आर ग्लोबल इंटर्नैशनल स्कूल व माई एफ एम , यूनाइटेड अजमेर द्वारा उन को अभिनंदन पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
आयोजन में कंधे से कंधा मिला कर कार्य करने के लिए संजय माहेश्वरी , स्मिता भार्गव , डॉक्टर रजनीश चारण , संजय टाक , अनुज गांधी , RJ पिया , RJ दक्ष व सौरभ रघुवंशी को memento देकर सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले नागरिकों व बच्चों युवाओं को सर्टिफ़िकट्स देकर उन का उत्साह वर्धन किया गया ।
आज कार्यक्रम के पश्चात अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया ।
कल प्रातः सात बजे हवन होगा फिर फूलों की पंखुड़ियों व इत्र के साथ होली खेल कर आयोजन स्थल पर गणपति की प्रतिमा का टब में विसर्जन किया जाएगा ।