बीकानेर। अन्नदान महादान की भावना को मूर्तरूप देते हुए लायनेस व लॉयन क्लब की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत व्यास कॉलोनी स्थित साईस पार्क में जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। लॉयन के प्रो सुमेरचंद जैन ,लॉयन अध्यक्ष अनिल माथुर व लॉयन अध्यक्ष मधु खत्री की अगुवाई में सदस्यों 101 परिवारों को आटा,दाल,चीनी,चावल,नमक और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायनेस की सचिव यशी शर्मा,लायन्स सचिव विनोद शर्मा,सीमा माथुर,सुहानी शर्मा,वंदना शर्मा,बीना राठौड़,सुषमा राय,अलका राठी,सरला सिंगी,रमा माथुर,श्वेता गुप्ता,सुजाता खत्री,मंजूषा भास्कर,शैली दुग्गल,सुजाता खत्री,सुषमा राय,शीलू शर्मा,सुजाता पेडिवाल,प्रियंका बाफना,शशी माथुर, गोपीकिशन पेडिवाल,राकेश जाजू,राजेश मिढ्ढा,नवल राठी,लालचंद भाटी,गिरिराज सिंगी,मनीष गौड़ आदि उपस्थित थे।
