3 डी होलोग्रोफिक प्रोजेक्शन सिस्टम से होगा प्रचार-प्रसार

बीकानेर, 3 अक्टूबर। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के आमजन तक प्रचार-प्रसार के लिए 3 डी होलोग्रोफिक प्रोजेक्शन सिस्टम परियोजना का संचालन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना के संचालन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी(उपनिदेशक) सत्येन्द्र सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डाॅ गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर को कोलायत अटल सेवा केन्द्र, 5 को खाजूवाला अटल सेवा केन्द्र, 6 को लूणकरनसर अटल सेवा केन्द्र तथा 7 अक्टूबर को श्रीडूंगरगढ़ अटल सेवा केन्द्र में 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन सिस्टम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत एक मोबाइल यूनिट कार्य कर रही है।
—–
जनसम्पर्क अधिकारी 4 से 6 तक सामूहिक अवकाश पर
बीकानेर, 3 अक्टूबर। पब्लिक रिलेशन एंड एलाइड सर्विसेज ऐसोशिएशन आॅफ राजस्थान (प्रसार) के आह्वान पर जनसम्पर्क विभाग में विभिन्न सेवाओं के प्रदेश भर के अधिकारी विभिन्न मांगों का समाधान नहीं होने के कारण 4 से 6 अक्टूबर तक अवकाश पर रहेंगे। उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीकानेर विकास हर्ष ने बताया कि इसी के समर्थन में कार्यालय के अधिकारी भी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

error: Content is protected !!