श्री यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा की मदन लाल सैनी जी सुनो श्री सचिन पायलट जी ने सही कहा कि उन्हें पटखनी देना आता है ,आप तो कल बने हो माननीय वसुंधरा राजे सिंधिया व अशोक परनामी जी से पूछ लो कि पिछले 5 साल में कितनी बार पटखनिया खाई है और अभी फरवरी में ही दो लोकसभा उपचुनाव की 17 विधानसभा सीटों में जो पटखनी मिली है वह तो अभी भी दर्द कर रही होंगी ।
जहां तक माननीय श्री अशोक गहलोत का सवाल है वह तो कांग्रेस के वटवृक्ष हैं और उन्हें राहुल जी ने पूरा सम्मान दे रखा है साथ ही संदेश यात्राओं में पूरी तरह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व एक साथ भागीदारी निभाकर आपकी बात का जवाब दे रहा है।
आप तो अपने गिरेबान में झांक कर देखें की अमित शाह व वसुंधरा राजे सिंधिया अलग अलग दिशा में जाते हैं, एक साथ मंच साझा नहीं करते । प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी व श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के कड़वाहट पूर्ण संबंध जग जाहिर है।
मदन लाल सैनी जी ध्यान रखो जब दूसरे की तरफ एक उंगली उठाते हो तो तीन उंगलियां आपकी तरफ होती हैं ।
2018 व 2019 दोनों चुनाव में राजस्थान से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा ।