दिनांक 04 अक्टूबर 2018 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल में निर्वाचन कार्यालय पुश्कर की ओर से दिव्यांग जनों में मतदान के प्रति जागरूकता लानें के लिए स्वीप रथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रंगोली,चित्रकला,माण्डणा इत्यादी गतिविधियों का आयोजन किया गया संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करना दिव्यांग जनों का अधिकार है 18 वर्श की आयु प्राप्त व्यक्ति मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सांवरा सिंह रावत (अजमेर स्वीप 2018 मतदान जिला आईकॉन) व मुकेष कुमार जी तंवर (पी.ई.ई.ओ,चाचियावास), महेन्द्र सिंह (पर्यवेक्षक) श्री भगवान दास (बी.एल.ओ.) श्रीमती लक्ष्मी परिहार (बी.एल.ओ.)श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड (बी.एल.ओ.),लादूराम (ई.वी.एम.प्रभारी),करण पुजारा (प्रधानमंत्री बाल संसद),ईष्वर षर्मा (प्रधानाध्यापक) आदि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । स्वीप रथ द्वारा दिव्यांग बच्चों को मतदान करनें की प्रक्रिया समझाई गई तथा इसका प्रयोग करना सिखाया गया पर्यवेक्षक द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मतदान बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताकर समस्याओं का समाधान किया
इस कार्यक्रम के अंत में सागर कॉलेज में विषेश षिक्षा में दिव्यांगजनों के लिए षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे 120 विद्यार्थीयों को मतदान के दौरान अपनें परिवेष में दिव्यांगजनों की मदद करना मतदान के प्रति जागरूक करना और सहयोग करनें के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान सहाय षर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में पदमा चौहान,तरूण षर्मा,सुनिता सारण,वीना कष्यप,बरखा गहलोत,करूणा षर्मा आदि उपस्थित थे ।