अग्रवाल समाज के”कौन बनेगा अग्ररत्न”के प्रति समाज बंधुओं में भारी उत्साह

केकड़ी 5 अक्टूबर।
अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित “कौन बनेगा अग्ररत्न”प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज केकड़ी के अग्रबन्दों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम पूर्णतया सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आधारित था इस कार्यक्रम में एंकर की भूमिका अरविंद अग्रवाल ने निभाई।यह कार्यक्रम 2 दिवसीय हैं। कार्यक्रम में प्रतियोगियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया गया। प्रतियोगिता में मंजू राजेंद्र फतेहपुरिया, उषा चौकड़ीवाल,गीता देवी,हिमांशु फतेहपुरिया,मनीषा गर्ग, संगीता गर्ग,रेखा गर्ग, शिव प्रकाश गर्ग,पूजा गर्ग,प्रिया गर्ग,अनीता गोयल -दीपक गोयल मंजू गर्ग-गोविंद गर्ग,चंद्रकांता गर्ग प्रवीण बंसल स्वाति चौकड़ीवाल-अनुपम चौकड़ीवाल आदि प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पत्रकार सुरेंद्र जोशी मौजूद रहे , इस मौके पर सुरेंद्र जोशी ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के हाईटेक कार्यक्रम केकड़ी स्तर पर होते रहने चाहिए इससे समाज की प्रतिभाएं निखर कर आती है ईसके आयोजन हेतु में आयोजन कर्ताओ को बधाई देता हूं,। कौन बनेगा अग्ररत्न कार्यक्रम में अमित गर्ग अनूप पिलानिया पंकज गोयल अरविंद अग्रवाल दीपक गोयल अभिषेक चोकड़ीवाल अभिषेक अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!