कवि सम्मेलन में कवियों ने लौट पोट किया

महंगाई, भ्रष्टाचार, देश की सुरक्षा व वीर शहीदों पर कविता पाठ किया
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 अक्टूबर । वीर तेजाजी मेला रंगमंच पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा थे । अध्यक्षता सरपंच ममता जैन ने की ।
विशिष्ट अतिथि भाजपा आईटीसेल मंडल संयोजक बनवारी सोनी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष लोकेश नागर थे । कवियों ने महंगाई, भ्रष्टाचार देश की सुरक्षा व वीर शहीदों पर कविता पाठ किया । कवि सम्मेलन की शुरुआत मथुरा से आई कवियत्री रचना गोस्वामी सरस्वती वंदना से की । कवि समेलन का संचालन कवि देवेंद्र वैष्णव ने किया । कवि राजेश लोटपोट ने फिल्मी पैरोडी पर अपना कविता पाठ कर दर्शकों की दाद पाई व हास्य के व्यंग से सभी श्रोताओं को लोटपोट कर दिया । कवि कमलेश दवे सहज ने हास्य के चुटकलो से पांडाल में उपस्थित लोगों से तालिया बटोरने पर मजबूर कर दिया । कवि दिव्यांश मासूम ने वीर रस की कविताओं से लोगो मे जोश भर दिया । वही कवि गोविंद रायका ने जोश के साथ महंगाई, भ्रष्टाचार व महिला सुरक्षा पर जमकर प्रहार किए । कवि मदन मदहोश ने वीर रस की कविताओं से लोगो को बांधे रखा । संचालन कर रहे कवि देवेंद्र वैष्णव ने आज के हालत पर जमकर व्यंग बाण छोड़े । और कवि सम्मेलन का शानदार आगाज किया । कवि सम्मेलन में देश भक्ति की कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यकम में अतिथियों व कवियों का पूर्व सरपंच नरेश जैन, वार्ड पंच रामेश्वर मीणा, सहायक सचिव मनोज बैरवा, नजरुदीन अंसारी, राजेन्द्र गौतम, सत्यनारायण जंगम, विष्णु नागर ने फूल मालाओं से स्वागत किया ।

error: Content is protected !!