( काश! बार-बार चुनाव ये आएं )
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने की । विभिन्न बैठक में हुए निर्णय के अनुसार अब प्रत्याशियों को किए जाने वाले व्यय में एक कप चाय का मूल्य 4 रुपए तो आम सभा में लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों में अगर बिना तार का माइक लगेगा तो 400 रुपए प्रति सभा व्यय बताना होगा तथा तार के माइक की दर का निर्धारण 100 रुपए प्रति मिटिंग किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा अपनी आमसभा, जुलूस, रैली सहित अन्य प्रचार प्रसार के कामों के ली जाने वाली विभिन्न वस्तुओं ’’आइटमों’’ की दरों का यह निर्धारण स्वीकार है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर,) शैलेन्द्र देवड़ा, पार्टी प्रतिनिधियों में डाॅ.सत्य प्रकाश आचार्य, सही राम दूसाद, मोहन सुराणा,मार्शल प्रहलाद सिंह, कन्हैयालाल पंवार, लालचंद भादू, मोहन लाल भादू,मूलचंद खत्री, बंशीलाल प्रजापत, हुक्मचंद सैन, श्रीलाल व्यास व सरजू गहलोत आदि उपस्थित थे।
ये है अच्छे दिनों की वस्तु मूल्य सूची
बैठक में हुए निर्णय के अनुसार लंच 35 रुपए, नमकीन बिस्किट का पैकेट 5 रुपए, पानी के 20 लीटर कैम्पर की ( किराया) दर 15 रुपए। चुनाव के दौरान लगाने वाले झंडे,पोस्टर, बैनर, स्टीकर, होर्डिंग्स, एल.ई.डी.डिस्पले, तथा प्रत्याशियों द्वारा आम सभा में लगने वाले पंखें, कुर्सी, मंच, कट आउट, शामियाना, पोडियम माइक, बैट्री आदि की दरों का निर्धारण भी अच्छे दिनों का द्योतक है।
-✍️ मोहन थानवी