महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु व पद्मावती केंद्र के द्वारा पर्यावरण को अग्नि धुंआ व प्रदूषण से होने वाले नुकसान के प्रति आम जन व बच्चों को होने वाले नुकसान के प्रति जन जागृति हेतु पोस्टर का विमोचन कोतवाली दरवाजे के बाहर महावीर स्मारक भवन वर्धमान हैंडलूम पर किया गया । महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व उपाध्यक्ष व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि
अगले माह दिवाली त्योहार आने वाला है, और इस पर्व पर बच्चो व बड़ों द्वारा पटाखे जलाए जाते है व आतिशबाजी की जाती है । इन पटाको के फोड़ने पर अत्याधिक जहरीला धुंआ पैदा होता है जो कि स्वास्थ्य के लिए घातक है और इससे पर्यावरण भी दूषित होता है ।सभी को इन पोस्टरों से ये संदेश दिया कि आप प्रकृति प्रेमी हो तो पटाखे व आतिशबाजी नहीं जलाए इससे प्रकृति व पर्यावरण अग्निकांड, ध्वनि प्रदूषण से जान माल की हानि होती है , महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर द्वारा पटाको से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ये पोस्टर शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानो व स्कूलों मैं लगाये जायेंगे ।सह सचिव विजय पांड्या ने कहा कि यदि आप नेत्रदान रक्तदान के समर्थक है तो आतिशबाजी नही चलाये क्योंकि पटाखों से आंखों की रोशनी चली जाती है जान माल का नुकसान होता है । सिर्फ आपसी दिखावे की होड़ से व कुछ देर के मनोरंजन के लिए आतिशबाजी न कर अन्य प्रकार से भी त्योंहार मनाया जा सकता है । इस दीपावली पर खुद की सुरक्षा और जीव जन्तुओ की रक्षा हेतु सर्वोदय अहिंसा अभियान के तहत इनसे बचे व औरो को भी प्रेरित करे, इससे सभी जगह गंदगी का साम्राज्य ग्लोबल वार्मिंग का असर शारीरिक क्षति व जनहानि अरबों अनंतों जीव जन्तुओ प्राणियों की हत्या,वायु जल,और।मिट्टी का प्रदूषण होता है ।इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्रजी पंचोली, विजय पांड्या, गौतम चंद जैन, राजकुमार गर्ग,विकास अग्रवाल, निकिता पंचोली, गुंजन माथुर आदि उपस्थित थे । सभी ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आतिशबाजी का समय निर्धारित करने के फैसले का भी स्वागत किया ।
