अजमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। आगामी 5 से 9 नवम्बर तक जिले के सभी उपखण्डों और तहसीलों में प्रशासन और पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगे।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि दीपावली पर्व के तहत जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को यह निर्देश दिए गए है। सभी अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में जन सुरक्षा, कानून, शान्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कार्यवाही करेंगे। असामाजिक तत्वों, संवेदनशील स्थानों, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट संबंधित वृताधिकारी एवं थानाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे।
विधानसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक कल
अजमेर, 24 अक्टूबर। आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं संभाग में कानून व्यवस्था की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक कल 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि बैठक में चारो जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारी, विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता की पालना, वीडियोग्राफी, वैब कास्टिंग, अपराधों का पंजीकरण एवं निराकरण, मादक पदार्थ शराब तस्करी तथा सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में चारो जिलों के कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भाग लेंगे।
बारापत्थर गांव की रसीद बुक गुम, जिसे भी मिले वह जमा करवाए
अजमेर, 24 अक्टूबर। बारापत्थर गांव, पटवार मण्डल बारापत्थर तहसील नसीराबाद के लिए जारी रसीद बुक गुम हो गई है। जिसे भी यह रसीद बुक मिले वह उसे निकटतम पुलिस थाने, तहसील कार्यालय या जिला कलक्टर कार्यालय में जमा करवाए। जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन रसीदों को प्रयोग में लेने का किसी भी व्यक्ति को कोई वैधानिक अधिकारी नहीं है। यदि कोई ऎसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बारापत्थर गांव, पटवार मण्डल बारापत्थर तहसील नसीराबाद के लिए जारी रसीद बुक पी-33, संख्या 99187 की रसीद संख्या एक से 50 तक गुम हुई है। इनमे से क्रम संख्या 1 से 13 तक रसीद भरी हुई है तथा 14 से 50 क्रम संख्या तक रसीद रिक्त हैं। यह रसीद बुक तहसील नसीराबाद स्थित पटवारी विश्रान्ति गृह से गुम हुई है।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा स्टाल आंवटन
अजमेर, 24 अक्टूबर। श्री पुष्कर पशु मेला 2018 में पशु पालन विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में अद्र्ध-शासकीय, स्वायतशासी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निःशुल्क स्टाल का आंवटन किया जाना है। प्रदर्शनी में अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए स्टाल का आंवटन विभागीय ले आउट के अन्तर्गत पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जा रहा है। इच्छुक निर्माता, एजेंसी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अपनी वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए स्थान आरक्षित कराने हेतु कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग शास्त्रीनगर अथवा प्रदर्शनी प्रभारी डॉ. सुधाकर सैनी, सदस्य सचिव प्रदर्शनी से सम्पर्क किया जा सकता है। श्री पुष्कर पशु मेले में प्रदर्शनी का शुभारम्भ 19 नवम्बर को होगा एवं समापन 24 नवम्बर को होगा। यह जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने दी।