*देहदानी बलदेव जी सोनी का दुखद निधन*
*श्री बलदेव जी सोनी (जसमतिया) 80* पुत्र श्री हरदेव जी सोनी निवासी चौहान कालोनी, ब्यावर का दिनांक 23.10.2018 को निधन हो गया ।
मृत्यु उपरांत उनकी इच्छा नुसार उनकी मृत देह को मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए दिनांक 24.10.2018 को अजमेर के जवाहर लाल मेडिकल कालेज के एनाटोमी विभाग की प्रोफेसर एंड हेड डाक्टर अंजना माथुर एवं कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर अनिल जैन को सौंपी । उन्होंने परिवार जनों के इस कार्य के लिए बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया और देहदान के लिए प्रेरणा स्रोत रहे बी डी ऐ एन सेवा संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमेन्द्र सोनी का आभार व्यक्त किया ।
*बलदेव जी का जीवन मानव सेवा को समर्पित रहा*
मानव सेवा से जुड़े, धर्म के प्रति विशेष लगाव ओर वर्षो तक समाज के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले, बलदेव जी सोनी पेशे से शिक्षक रहे ओर वर्तमान में रिटायर्ड होकर अंतिम समय तक पूर्ण स्वस्थ रहकर मानव सेवा का कार्य कर रहे थे । अपने शिक्षक की सर्विस के दौरान टाटगढ़ के जंगल मे एक 50 -52 वर्ष के व्यक्ति को रीछ द्वारा उठा कर ले जाने पर उस रीछ से भिड़ गए और उस व्यक्ति को मौत के मुंह से सही सलामत बचा कर ले आये इसमें वो खुद काफी घायल हो गए थे ।
इससे पूर्व आपने सेना में भी सेवाएं दी ।
अजमेर के जे एल एन मेडिकल कालेज में बलदेवजी सोनी की देह को देहदान के लिए सौंपते समय मृतक बलदेव जी के पुत्र नरेंद्र ओर मुकेश, पुत्री अर्चना राकेश, हिमांशु, हेमेन्द्र सोनी, पवन सोनी, डाक्टर दिवाकर पंवार, हुक्मीचंद बाडमेरा, नरेश, कमलेश, गोविंद, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, भारतेंदु श्रीमाली, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में अनेक परिवार ओर समाज सदस्य उपस्थित थे ।
ब्यावर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में देहदान का यह पहला उदाहरण था । सभी परिवार जनों द्वारा जनहित के लिए, लिए गए इस अनुकरणीय निर्णय के लिए बहुत बहुत साधुवाद, आपके परिवार के इस निर्णय से समाज मे इस कार्य के प्रति जागरूकता आएगी ।
*हेमेन्द्र सोनी, ब्यावर*
