केसर देसर सेवगोें की गली में आयोजित होगा छठा भव्य जागरण
बीकानेर । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष माँ भटियाणी मित्र मण्डल की तरफ से एक शाम माँजीसा के नाम माँ राणी भटीयाणी जी का छठा विशाल भव्य जागरण केसर देसर सेवगों की गली उस्ता बारी के अन्दर 26 अक्टूबर को रात 9 बजे से प्रारम्भ होगा । जागरण में मुख्य गायक कलाकार स्वर कोकिला श्रीमति आशा वैष्णव एण्ड पार्टी, अहमदाबाद से आकर अपनी प्रस्तुति देेगें। श्रद्धालुओं के साथ जनसम्पर्क करने के पश्चात आयजकों ने बताया कि इस जागरण को लेकर शहरवासीयों में काफी उत्साह है जागरण के दौरान मटकी नृत्य की विशेष प्रस्तुति की जाएगी।
Mayur Sharma
9001807507