अजमेर व्यापारिक महासंघ सहित अनेक संस्थाओं, कॉलोनी विकास समितियों, ट्रेड यूनियन्स एवं मार्केट एसोसिएषन्स का धरने को समर्थन
अजमेर शहर को पर्याप्त एवं नियमित पानी की सप्लाई की मांग को लेकर, गांधी भवन पर आयोजित होने वाले धरने को शहर की विभिन्न संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और विकास समितियों ने समर्थन दिया है।
समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं संयोजक सुनीत पुट्टी ने बताया कि बीसलपुर बांध से अजमेर शहर को पर्याप्त पानी एवं समय सारणी के अनुसार नियमित सप्लाई की मांग को लेकर आज 26 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक धरने का आयोजन होगा। धरने को अजमेर व्यापारिक महासंघ, के मोहन लाल शर्मा, कचहरी रोड़ व्यापारिक एसोसिएषन के नरेन्द्र सिंह छाबड़ा, किषोर टेकवानी, मदार गेट व्यापारिक एसोसिएषन के मोती जेठानी ूमुखी, स्टेषन रोड़ व्यापारिक एसोसिएषन के कमल अभिचन्दानी, केसरगंज व्यापार संघ के रमेष जैन, प्लाजा रोड़ व्यापारिक एसोसियेषन, डिग्गी बाजार व्यापारिक संघ के बलजीत सिंह वालिया, दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसियेषन के जोधाराम टेकचन्दानी सहित अनेक संस्था प्रतिनिधियों एवं कॉलोनियों की विकास समितियों ने समर्थन दिया है।
उल्लेखनीय है कि पानी के संकट के समाधान के लिए अजमेर वासी, गत दो माह से आन्दोलनरत हैं। 5 अक्टूबर को कलैक्ट्रेट पर संयुक्त प्रदर्षन के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। दीपावली के त्यौहार पर सभी घरों में रंग-रोगन, सफाई एवं मरम्मत के कार्य होने से पानी की खपत बढ़ रही है, लेकिन जल विभाग की ओर से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।
प्रमुख मांगः-बीसलपुर बांध के पानी से अजमेर शहर को पर्याप्त एवं नियमित पानी
की सप्लाई।
जयपुर शहर को बीसलपुर के पानी से 24 घण्टे में व अजमेर शहर को 48, 72 व 96 घण्टे की सप्लाई का भेदभाव समाप्त हो।
धरने को समर्थनः-
’नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, ’नॉर्थन जोन इन्ष्योरैन्स एम्पलॉईज एसोसिएषन, ’राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, ’राजस्थान रोड़वेज कर्मचारी यूनियन, ’पीयूसीएल, ’राजस्थान ब्राहम्मण महासभा, ’बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन, ’पूज्य सिन्धी पंचायत पंचषील, ’यूनाइटेड अजमेर, ’राजस्थान विद्युत तकनीषियन कर्मचारी एसोसीएषन, ’बैंक कर्मचारी एसोसिएषन, ’एच.एम.एस., ’एच.एम.टी. एम्पलॉईज यूनियन, ’पोस्टल एम्पलॉईज यूनियन, ’अजयमेरू भवन निर्माण मजदूर यूनियन, ’आदर्षनगर विकास समिति, ’चन्द्रवरदाई विकास समिति, ’षिक्षण संघ। ’अजमेर व्यापारिक संघ, ’पंचषील विकास समिति, ’जीवनदीप कॉलोनी विकास समिति, ’वैषाली नगर विकास समिति, ’कचहरी रोड़ व्यापारिक एसोसिएषन, ’मदरगेट व्यापारिक एसोसिएषन, ’स्टेषन रोड़ व्यापारिक एसोसिएषन, ’प्लाजा रोड़ व्यापारिक एसोसिएषन, ’डिग्गी बाजार व्यापारिक संघ, ’केसरगंज व्यापारिक संघ, ’ दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिषेषन।
मोहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति
अजमेर