बीकानेर। जिले में पहली बार कुम्हार समाज का राजनैतिक जागृति एवं स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन श्री कुम्हार महासभा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पूगल फांटा स्थित माखन भोग में आयोजित होगा। सम्मेलन में ओबीसी आरक्षण, विधानसभा चुनाव में मुख्य राष्ट्रीय दलों द्वारा समाज को भागीदारी, आगामी प्रधान प्रमुख चुनाव में समाज को भागीदारी मिले, इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। समाज में राजनैतिक चेतना एवम् स्वाभिमान जगाने के उद्देश्य को लेकर इस सम्मलेन का आयोजन रखा गया है। इस सम्मेलन में नोखा, श्रीडूंगरगढ, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर तहसीलों से समाज के सभी पंच, सरपंच, पार्षद, पं.स. सदस्य, अलग-अलग राजनैतिक दलों के समाज के पदाधिकारी, सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन शामिल होंगे।
रामलाल लखेसर
अध्यक्ष
श्री कुम्हार महासभा, बीकानेर
94131-90505