मोती माड़ साहब की स्मृति में चिकित्सा शिविर में 380 मरीजो ने उपचार लिया

फ़िरोज़ खान
बारां 28 अक्टूबर । मोती माड़ साहब की स्मृति में संकल्प सोसायटी मामोनी व जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति कोटा के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया गया । संकल्प सोसायटी मामोनी के सचिव महेश बिंदल ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम मामोनी एवं आस पास के गांवों के जरूरत मंद मरीजो के लिए संकल्प सोसायटी मामोनी में यह विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । इस तरह के शिविर समय समय पर संकल्प द्वारा लगाए जाते रहे है । सचिव ने बताया कि शिविर में डॉ एस डी शर्मा, डॉ अंजना रायजादा, डॉ हरीश मेहता, डॉ मीनू कोरपाल, डॉ उम्मेद सिंह मीणा, डॉ कुलदीप सिंह राणा, डॉ उषा गुप्ता, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ विनोद पंकज, डॉ अक्षय सक्सेना, डॉ कृष्णा शर्मा के द्वारा शिविर में आये 380 मरीजो का उपचार कर निःशुल्क दवा का वितरण गया । शिविर में जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति अध्यक्ष आर पी गुप्ता, ने भी भाग लिया । शिविर में आये मरीज मीना पत्नी मनोज(27) निवासी मामोनी का कान के पर्दे का ऑपरेशन डॉ कुलदीप द्वारा कोटा में किया जावेगा । आंखों के 14 मरीजो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया । इनका 4 अक्टूबर को कोटा में ऑपरेशन किये जायेंगे ।
राघवेंद्र, विनोद, लोकेश, भावना,सोनू, मनोज, हरीश ने दवा वितरण किया ।
“शिविर प्रभारी मेडिसिन फिजिशियन डॉ एस डी शर्मा ने बताया कि शिविर में सभी बीमारियों के 11 चिकित्सको द्वारा मरीजो का निःशुल्क उपचार कर दवाएं दी गयी । 14 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन डॉ सुधीर गुप्ता द्वारा कोटा में 4 अक्टूबर को निशुल्क किये जायेंगे । 22 अन्य रोग से सम्बंधित मरीजो के ऑपरेशन रामपुरा चिकित्सालय कोटा में निःशुल्क किये जायेंगे । उन्होंने शिविर में खांसी, जुकाम, बुखार, स्वांस, बीपी, शुगर व बच्चो से जुड़ी बीमारियों के रोगी, आंख, नाक,कान गला के मरीजो का उपचार किया गया ।

error: Content is protected !!