बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय द्वारा महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय साईक्लिंग राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर – 15 पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय की विभिन्न महाविद्यालयों के साईक्लिस्टो ने भाग लिया। जिसमें डुगंर महाविद्यालय, नेहरू शारदा पीठ, एम.जी.एस.टीम, बी.जे.एस. रामपुरिया महाविद्यालय तथा रामपुरिया लॉ कॉलेज एवं त्रि-मूर्ति डीग्री कॉलेज, घडसाना के साईक्लिस्टों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाट्न सुबह रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनन्त किषोर जोषी एवं महाराणा प्रताप अवार्डी रामकरण चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
1. 20 कि.मी. व्यक्तिगत टायम ट्रायल प्रतियोगिता परिणाम –
1. प्रथम स्थान – मनीष कुमार – त्रिमूर्ति डीग्री कॉलेज – 26 मिनट 47 सैकण्ड
2. द्वितीय स्थान – रामेष्वर लाल – राजकी डुंगर महाविद्यालय 26 मिनट 50 सैकण्ड
3. तृतीय स्थान – बाबुलाल – एन.एस.पी. महाविद्यालय – 27 मिनट 13 सैकण्ड
2. ऑल ऑवर टीम स्पर्धा –
1. प्रथम – एन.एस.पी. महाविद्यालय – 8 च्वपदज
2. द्वितीय – एम.जी.एस. युनीवर्सीटी, बीकानेर – 7 च्वपदज
3. तृतीय – त्रि-मूर्ति डीग्री कॉलेज, घडसाना – 6 च्वपदज
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर के चैयरमैन नोमिनी किसन कुमार पुरोहित एवं ऑबजर्वर छप्ै ब्वंबी अमित रंगा व रामनारायण चौधरी थे।इस अवसर पर प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूदेव साईक्लिंग केन्द्र पर किया गया, जाहं खिलाडीयों को पदक एवं ट्राफी प्रदान की गई, पुरस्कार वितरण समारोह में अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडी एवं भारतीय रेलवे कोच राजेन्द्र विष्नोई, गुरूदेव साईक्लिंग केन्द्र के निदेषक प्रणव डुडी एवं उत्तर पष्चिम रेलवे के खेल सचिव ओमप्रकाष जाट व हरिराम चौधरी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रसाषन व साईक्लिगं एसोषियसन ने पुलिस प्रषासन का सहयोग करने के लिये आभार जताया।
प्राचार्य