भोजपुरी सिंगर – एक्टर प्रमोद प्रेमी की इन दिनों चल निकली है,यही वजह है कि अब वे एक नहीं दो – दो हिरोईन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। अभी उनकी पिछली रिलीज फिल्म में भी दो हिरोईनें थी। अब एक बार वे फिर से दो हिरोईनों ज्योति शर्मा और मधु सिंह राजपूत के बीच फंसे नजर आ रहे हैं, जिसका नाम है – ‘हम किसी से कम नहीं’। वैसे बता दें कि इन दिनों फिल्म की एडिटिंग और डबिंग मुंबई में चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। लेकिन सिने जगत में जिस वजह से यह फिल्म चर्चे में है, वो है प्रमोद प्रेमी की बढ़ती लोकप्रियता और लगातार दूसरी फिल्म में दो – दो हिरोईनों के साथ इश्क लड़ाने की। फिल्म में प्रमोद के अपोजिट इस फिल्म में ज्योति शर्मा और मधु सिंह राजपूत के अलावा ग्लोरी मोहन्ता भी खूबसूरत आइटम नंबर करती नजर आयेंगी।
वहीं, फिल्म को लेकर प्रमोद प्रेमी का कहना है कि ‘हम किसी से कम नहीं’ नाम से ही अट्रैक्टिव फील देता है। लोगों को यह पसंद भी आयेगी। मेरे पास जब से कहानी आई, तो मैंने इसके लिए समय गंवाए बिना हां कर दी। फिल्म के निर्माता और लेकर मामेन्द्र कुमार हैं, जिनके बारे में ये धरणा है कि वे अपने प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत करते हैं और उनके पास फिल्मों की अच्छी समझ है। मेरे फिल्म में काम करने का कुछ यह भी रीजन था। जहां तक बात दो – दो हिरोईनों के साथ केमेस्ट्री की है, तो मैं कहना चाहूंगा कि यह कहानी की डिमांड है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। वैसे दोनों ही कमाल की अदाकारा हैं। उनके साथ काम करके मजा आया।
गौरतलब है कि डिस्कवरी फ़िल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग गुजरात में हुई। फिल्म को निर्देशित नंदकिशोर मेहता ने किया है। वे कहते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली है। प्रमोद प्रेमी की तारीफ जितनी की जाय, कम है। वे फास्ट लर्नर हैं। फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में प्रमोद प्रेमी के अलावा मधु सिंह राजपूत, ज्योति शर्मा, गिरिश शर्मा, उमेश सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, बलेश्वर सिंह आदि नजर आयेंगे। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार छोटेबाबा हैं, और गाने में अपनी आवाज दी है इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, अलका झा और खुद प्रमोद प्रेमी। फिल्म में एक्शन प्रदीप खड़गे का होगा और कोरियोग्राफी संजय कोर्वे कर रहे हैं। आर्ट डायरेक्टर अंजनी तिवारी हैं। कैमरा जगमिंदर सिंह हुंडल हैं ।