सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प लें

अजमेर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी कि हम आज उनके विचारों को आत्मसात करते हुए राज्य और देश से सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प लें, जनता सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी।
कांग्रेस अध्यक्ष जैन बुधवार को केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 34 वी पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ऐसी महिला थी जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है। इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी।
लोहपुरूष सरदार पटेल के व्यक्तीत्व पर प्रकाष डालते हुऐ उन्होने कहा कि सरदार पटेल भी हमारे लिये उतने ही प्राासंगिक है जितने देष के अन्य महापुरूष उन्होने कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर प्रांतीय समितियां सरदार पटेल के पक्ष में थीं। गांधी जी की इच्छा थी, इसलिए सरदार पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से दूर रखा और जवाहर लाल नेहरू को समर्थन दिया। बाद में उन्हें उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पद सौंपा गया, जिसके बाद उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों तो भारत में शामिल करना था। इस कार्य को उन्होंने बगैर किसी बड़े लड़ाई झगड़े के बखूबी किया। भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था, इसलिए उन्हें भारत का लौह पुरूष कहा गया।
इस अवसर पर सम्बोधन में पूर्वमंत्री ललित भाटी ने कहा कि यह कांग्रेस की कुर्बानी देने की परंपरा है कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने आज से 34 वर्ष पूर्व देश में सांप्रदायिक सद्भाव एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए इसलिए मौजूदा परिदृश्य में सांप्रदायिक ताकतें देश में भाईचारे के लिए खतरा पैदा कर रही है ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है
पीसीसी सचिव महेन्द्र रलावता ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के अतिरिक्त भी उन्होंने कई अच्छे कार्य किए जिनके कारण उनको इतिहास में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कभी भी अपने शत्रुओं के आगे हार नहीं मानी।1972 की जंग में पाकिस्तान को धूल चटायी गयी और तत्पश्चात् बंगलादेश एक स्वतन्त्र देश के रूप में उभरा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को कांग्रेसी नेता हेमंत भाटी ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि इन्दिरा जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में कई महत्त्वपूर्ण कार्य किये। बड़ी बैंकों का राष्ट्रीयकरण उन्हीं के काल में हुआ। कांग्रेस पार्टी को उन्होंने नई शक्ति प्रदान की कांग्रेस को नया नाम और स्वरूप दिया। इससे पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों ने श्रीमती इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में कुलदीप कपूर प्रमिला कौशिक प्रताप यादव श्याम प्रजापति महेश ओझा बलराम शर्मा सुकेश कांकरिया रवि शर्मा निर्मल कुमार बेरवाल चंदन सिंह गणेश चौहान कैलाश कोमल राजकुमार तुलसियानी कमल गंगवाल अभिलाषा विश्नोई राजकुमार पांडेय शिव कुमार बंसल मनोज खंडेलवाल राजीव सिंह कच्छावा मनोज सोनी महेंद्र धान का शमसुद्दीन राधे श्याम पवार अशोक शुक्रिया
सुरेश लद्दड़ राकेश शिवा शिवा शैलेंद्र अग्रवाल हरी प्रसाद जाटव शैलेश गुप्ता मनीष चौरसिया राकेश धाबाई हरिप्रसाद दिवाकर योगेश ओबामा राजकुमार गर्ग दयानंद चतुर्वेदी दिनेश के शर्मा नीरज यादव सबा खान अरुणा कच्छावा राजेंद्र वर्मा राज नारायण आसोपा अशोक मटाई भावना मेघवंशी श्रवण सिंह चौधरी लक्ष्मी बुंदेल अतुल अग्रवाल अनुपम शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!