फ़िरोज़ खान
सीसवाली 31 अक्टूबर । स्वामीजी के मंदिर परिसर में पिछले नो दिनों से चल रही रात्रि 8बजे से 10 बजेतक रामचरित मानस भाव कथा का मंगलवार रात्रि को हनुमत चरित्र कथा के वाचन के साथ समापन हुआ ।संत रामानुज सेकंडरी स्कूल के संचालक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिव की नगरी उज्जैन से पधारे आचार्य श्री हरिओम भारद्वाज ने नियमित रात्रि दो घंटे रामचरितमानस सत्संग कार्यक्रम के तहत रामचरितमानस के भावनात्मक चरित्रों का चिंतन और भावों का प्रस्तुतिकरण मार्मिकता और तार्किकता के साथ किया जिसका मंदिर श्री रंगनाथ स्वामी ,संत रामानुज स्कूल के मानस मंडल श्रद्धालु स्रोताओं ने नो दिन तक काफी संख्या में उपस्थित रहकर धर्म लाभ प्राप्त किया ।मानस मंडल सीसवाली के श्रद्धालु स्रोताओं ने भावकथा की समाप्ति पर आचार्य हरिओम भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र समर्पित कर उनका सम्मान किया ।