ब.ज.सि.रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में विशेष शिविर

ब.ज.सि.रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की रासेयो दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरूआत स्वयंसेवकों के द्वारा सरस्वती वन्दना से की गई। इसके पश्चात् प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में स्वयंसेवकों ने मूर्ति सर्कल से रन फॉर यूनीटी के तहत एकता का संदेष दिया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल: एकता का प्रतीक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री एस के भाटिया ने स्वयंसेवकों को वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। गोष्ठी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने भी सम्बोधित किया। डॉ. जोशी ने स्वयंसेवकों को कहा कि युवा शक्ति ही किसी राष्ट्र में परिवर्तन कर सकती है। किसी समाज में फैली कुरीतियों को युवा ही आगे आकर दूर कर सकता है। युवा में वह ताकत होती है जिससे वह अपने परिवार, समाज और राष्ट्र में कुरीतियों को समाप्त करने की पहल कर सकता है।
इसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा आज भ्रमण कार्यक्रम रखा गया। इसके अन्तर्गत वे बीकानेर के पास ही स्थित नाल गांव में गए। जहां उन्होंने सर्वप्रथम श्रमदान कार्य के अन्तर्गत छोटी नाल में तालाब के पास स्थित क्षेत्र में सफाई का कार्य किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेष धवन, श्री सुरेष भाटीया, श्री भरत जाजड़ा, श्री ईषान नारायण पुरोहित के नेतृत्व में एक जल स्वावलम्बन रैली का आयोजन किया। इस रैली में स्वयंसेवकों ने नाल गांव में घर घर जाकर जल स्वावलम्बन मतदाता जागरुकता के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की।
भोजनावकाश के पश्चात् तृतीय सत्र में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नाल गांव स्थित स्काई बर्ड वाटर पार्क में रखा। जिसमें उन्होंने गायन, नृत्य, चुटकुले इत्यादि कार्यक्रम रखे। जिसमें नवरतन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विजय दिक्षित, श्रीधर जोषी, लवीना मोदी, धीरज, आदि स्वयंसेवकों के द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया गया।
इस अवसर पर रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेष व्यास ने इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में इन्दिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाष डाला । इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भी अपनी भागीदारी निष्चित की।

रासेयो प्रभारी
डॉ. रीतेश व्यास

error: Content is protected !!