मतदाता जागरूकता रैली स्लोगन

ब्यावर, 12 नवम्बर। ग्राम नेगड़िया बराखन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि रैली में नारे लगाते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेगड़िया के संस्था प्रधान लक्ष्मण सिंह ने रवाना किया। ग्राम की मुख्य सड़कों व गलियों से रैली निकाली गई। इस रैली के बाद मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के कल्याणमल ने किया तथा शाला स्टाफ, ग्रामवासियों में भंवरी देवी, मीना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।–00–
विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ
ब्यावर, 12 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, अजमेर के निर्देशानुसार 12 से 18 नवम्बर 2018 तक ब्यावर तालुका विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
तालुका अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ.चेतना ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह अभियान के तहत ब्यावर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सारक्षता शिविरों का आयोजन कर आमजन को उनके कानूनी अधिकारों एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। इस क्रम में न्यायिक अधिकारीगण द्वारा आज सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा रोड़ में एक विधिक सारक्षता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती स्वाती पारीक, श्रीमती अभीप्सा चारण एवं सुश्री श्वेता परमार ने छात्रा-छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की। शिक्षा के अधिकार के तहत मिलने वाले निशुल्क शिक्षा के बारे में विस्तुत जानकारी दी गई। पैरालीगल वालंटियर संजय सिंह गहलोत ने छात्रा-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी। पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए छात्रा-छात्राओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, पॉलीथीन बैग का प्रयोग बंद करने एवं कूडे को कूडेदान में डालने तथा खुले में शौच नहीं करने के प्रति जागरूक किया।–00–
मतदाता जागरूकता हेतु मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन
ब्यावर, 12 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में स्वीप कार्यक्रम में संस्था प्रधान व बीएलओ को आदेशित किया जाता है कि वे अंकित तिथि को निर्धारित स्वीप कार्यक्रम अपने मतदान केन्द्र पर आयोजित करावें। जिसमें में 13 नवम्बर को मतदान केन्द्र संख्या 53 से 57 को राउप्रावि. इन्द्रानगर ब्यावर में रात्रि चौपाल का आयोजन, 14 नवम्बर को मतदान सं.122 से 127 को रामावि फतेहपुरिया दौयाम में हस्ताक्षर अभियान एवं रैली, 15 नवम्बर को मतदान सं.277, 278 व 286 को राउमावि टॉडगढ़ में रैली व खेलकूद प्रतियोगिता, 16 नवम्बर को मतदान सं.201 से 202 को राउमावि काबरा में रंगोली एवं हस्ताक्षर अभियान, 17 नवम्बर को मतदान सं. 48 से 50 को श्री एलक पन्नालाल उमावि सूरजपोल गेट ब्यावर में रात्रि चौपाल, 19 नवम्बर को मतदान सं. 40 से 132 को बिचडली तालाब की पाल दीपदान सायं 6 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार 20 नवम्बर को विधानसभा ब्यावर क्षेत्रा के समस्त बूथ राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में महिला मतदाता जागरूकता मेला संखी संगम, 22 नवम्बर को मतदान सं. 156 से 157 को राउमावि नून्द्री मालदेव में हस्ताक्षर अभियान एवं रैली, 23 नवम्बर को मतदान सं. 142 को राउमावि जालिया प्रथम में प्रभात फेरी व हस्ताक्षर अभियान, 24 नवम्बर को मतदान सं. 17 से 21 के राउमावि नून्द्रीमेहन्द्रान में खेलकूद प्रतियोगिता व रैली, 26 नवम्बर को मतदान केन्द्र सं. 170 के राउमावि मालपुरा में रैली एवं रंगोली, 28 नवम्बर को मतदान केन्द्र सं.253 से 254 व 262 के राउमावि बड़ाखेड़ा एवं राउमावि आसन में हस्ताक्षर अभियान एवं रैली, 29 नवम्बर को मतदान केन्द्र सं. 9 से 11 के राउमावि ब्यावर खास में रैली एवं रंगोली, 30 नवम्बर को मतदान केन्द्र सं.180 के राउमावि गोहाना में रैली व हस्ताक्षर अभियान इसी क्रम में एक दिसम्बर को मतदान केन्द्र संख्या 176 से 177 के राउमावि कोटड़ा में रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!