बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने बीकानेर की जनता, कांग्रेस के आला पदाधिकारियों तथा मीडिया का आभार जताया है। पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जनभावनाओं के आधार पर पुर्नविचार के बाद उन्हें (डॉ. कल्ला को) को बीकानेर पश्चिम विधानसभा की सीट पर उम्मीदवार घोषित किया। इसके लिये उन्होंने अपने समर्थकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बीकानेर की तमाम जनता, कांग्रेस आलाकमान सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा मीडिया का आभार जताया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस नेतत्व ने सामुहिक रूप से माना और खासकर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी आलाकमान से कहा कि बीकानेर पश्चिम में डॉ. कल्ला ही जीतने वाले उम्मीदवार हैं। डॉ. कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, राजस्थान के प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे, छानबीन समिति की अध्यक्षा सुश्री शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी, सहप्रभारी काजी निजामूदीन, छानबीन समित के सभी सदस्यों का आभार जताया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से सीट पर पुर्नविचार की बात उनके पक्ष में आलाकमान तक पहुंचाई। उन्होंने इसके लिये बीकानेर की जनता का हार्दिक आभार जताया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि पार्टी ने जनभावनाओं को समझा और पुर्नविचार के बाद उन्हें उम्मीदवार घोषित किया। सभी का आभार।
प्रवक्ता
गौरीशंकर व्यास