रेलवे चिकित्सालय, अजमेर को ग्रीन बिल्डिंग सिल्वर रेटिंग शील्ड एवं सर्टिफिकेट

आज दिनंाक 22.11.18 को माननीय डॉ0 ऐ.के.सेंगर, मुख्य चिकित्सा निदेषक, उ.प.रे., जयपुर एवं श्री राजेष कुमार कष्यप, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर द्वारा मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर को प्ळठब् द्वारा दिये गये ग्रीन बिल्डिंग सिल्वर रेटिंग शील्ड एवं सर्टिफिकेट मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर को समर्पित किये गये। मंडल रेलवे चिकित्सालय में सुरक्षा के ध्यान में रखते हुये 35 ब्ब्ज्ट लगाये गये हैं। जिनका शुभारम्भ आज किया गया।
इस अवसर पर माननीय डॉ0 ऐ.के.सेंगर एवं श्री राजेष कुमार कष्यप द्वारा सम्पूर्ण भारत के 125 रेलवे चिकित्सालयों में से एकमात्र अजमेर मंडल रेलवे चिकित्सालय द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं सम्पूर्ण रेलवे चिकित्सा परिवार को इस उपलब्धि के लिये बधाईयॉ एवं शुभकामनाएॅ व्यक्त की गई एवं आषाएॅ व्यक्त की गई कि अजमेर मंडल रेलवे चिकित्सालय भविष्य में भी इसी तरह विकास की नई ऊचाईयों को छूता रहेगा एवं रेलवे लाभार्थीयों को अपनी उत्कृष्ट सेवाएॅं प्रदान करता रहेगा।
इस अवसर पर जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 पी.के.मिश्रा ने बताया कि –
भारतीय रेलवे का मण्डल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर पहला ऐसा रेलवे चिकित्सालय है जिसे ग्रीन बिल्डिंग सिल्वर सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। ग्रीन बिल्डिंग सिल्वर सर्टिफिकेषन के लिये चिकित्सालय में निम्नलिखित सुविधायें प्रदान की गई है:-
पानी का कम उपयोग करके (बिना पानी व्यर्थ किये) कार्य करना। बिजली की इस प्रकार व्यवस्था हो जिससे बिजली व्यर्थ ना हो। प्राकृतिक संसाधनों से पूर्ण हो। जिसमें रहने वाले कर्मचारी एवं मरीजों के लिये स्वस्थ वातावरण एवं सभी सुविधाए बिना किसी दुष्प्रभाव के हों, सही मायने में प्राकृतिक संसाधनों का इस प्रकार प्रयोग करना जिससे वातावरण कम प्रदूषित हो एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से अवषेष का पुनरावर्तन करना जिससे प्रदूषण कम हो। प्ळठब् की आवष्यक्तानुसार जो भी और परिवर्तन किये जाने चाहिये थे वे सभी मंडल रेलवे चिकित्सालय में कर दिये गये हैं जैसे कि –
चिकित्सालय के फर्ष व बाथरूम को साफ करने के लिये ग्रीन सील कैमिकल उपयोग, सभी वॉर्डो की दीवारों में निष्चित कलर कोड एवं मैचिंग लिनन (पर्दें एवं चद्दरें इत्यादि) लगाया जाना, किटाणु नाषक अल्ट्रा वायलेट लैम्प का उपयोग किया जाना जिससे कि वायु स्वच्छ एवं संक्रमणरहित रह सके, वातानुकुलित कमरों में एयर प्यूरीफायर एवं स्वच्छ हवा के लिये एक्जॉस्ट फैन का उपयोग, प्रभावकारी नियंत्रण के लिये सभी इकाईयों में पानी के मीटर एवं बिजली के मीटर लगाया जाना, बचे हुये खाद्य अवषेषों इत्यादि को ऑरगेनिक वेस्ट कम्पोस्टिंग सिस्टम के द्वारा वानस्पतिक खाद में तबदील करना, सभी प्रवेष द्वारों पर बडे एवं हरे रंग के मैट लगाना जिससे धूल मिट्टी अन्दर प्रवेष ना करें, रोगियों के लिये बगीचे, पुस्तकालय एवं मनोरंजन कक्ष का निर्माण, ैण्त्ण्प्ण् ऊष्मा रोधी रंग से बिल्डिंग को पेन्ट किया जाना, त्ंपद ूंजमत ींतअमेजपदह ेलेजमउ एवं सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण इत्यादि। चिकित्सालय में 15ज्ञॅ की सौर पैनल की आवष्यक्ता थी परन्तु रेलवे चिकित्सालय में 65 ज्ञॅ के सौर पैनल लगाये गये है।
मंडल रेलवे चिकित्सालय को उपरोक्त सभी सुविधाओं से पूर्ण किया जा चुका है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!