बीकानेर 26 नवम्बर ! पी0 बी0 एम0 ट्रॉमा सेंटर सभागार में रोग प्रतिरोधक क्षमता पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया ! अस्थि रोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में सी0 एम0 ओ0 डॉ0 एल0 के 0 कपिल ने रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पावर प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चोट में लगाये जाने वाले टेटनस के टीके में क्रांतिकारी परिवर्तन आये है जिन्हें अपनाया जा रहा है ! उन्होंने कहा कि नये टेटनस इमनोग्लोबिन टीके से तुरंत एवं स्थायी लाभ मिलता है जिससे संक्रमण से शीघ्र बचाव होता है ! उन्होंने बताया यह टीका पी0बी0एम0 अस्पताल में उपलब्ध हो गया है जिससे आपातकालीन बड़े ऑपरेशन में मदद मिलेगी ! कार्यक्रम में डॉ0 मोहम्मद सलीम, डॉ0 अशोक कुमार लुनिया, डॉ0 भूपेंद्र शर्मा, डॉ0 मनोहरलाल दवां, डॉ0 सुरेंद्र चोपड़ा, डॉ0 प्रताप सहित अस्थिरोग विभाग, शल्य चिकित्सा विभाग, पी0एस0एम0 विभाग के चिकित्सा शिक्षक एवं रेजिडेंट चिकित्सको ने अपने अनुभव साझा किए ! ट्रॉमा सेंटर अति0 प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 चोपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया !
(डॉ0 एल0के0 कपिल)
सी0एम0ओ0 मो- 9828819600