युवाओं को मतदान से जोड़ने के लिए जिलेभर में निकाली बाईक रैली

अजमेर, 01 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए आयोजित किए जा रहे सरगम सप्ताह के तहत आज युवाओं को प्रेरित करने के लिए पूरे जिले में बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली का थीम निकलेंगे हम शान से, वोट डालेंगे मान से था। इसके साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत कई अन्य आयोजन भी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि आज जिले के आठो विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के तहत सरगम सप्ताह के अन्तिम दिन बाईक रैली का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्रों में युवाओं ने बाईक रैली निकालकर आगामी 7 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया एवं संकल्प लिया। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री अशोक योगी ने बताया कि लोकतंत्र की सरगम सप्ताह के अन्तर्गत आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नुक्कड़ नाटक, ईवीएम, वीवीपेट का प्रदर्शन एवं मतदान हस्ताक्षर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एडीईओ श्री अरूण कुमार शर्मा, स्वीप प्रभारी के द्वारा बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी, ओएमडी श्रीमती प्रिया भार्गव, एफए श्रीमती आनन्द आशुतोष एवं परीक्षा नियंत्रक श्री जी.के. माथुर स्वागत किया गया। सचिव श्रीमती मेघना चौधरी द्वारा बोर्ड के समस्त कर्मचारियों, आगुन्तकों को मतदान की शपथ दिलाई। डॉ. हरीश बेरी के द्वारा सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से आगुन्तकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। नुक्कड़ – नाटक का आयोजन श्रीमती प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर फॉयसागर की छात्राओं द्वारा किया गया।
अन्त में सभी बोर्ड कर्मचरियों एवं आगुन्तकों के द्वारा लाल रंग के गुब्बारे उड़ाकर नवयुवक मतदाताओं को मतदान हेतु संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्वीप टीम सदस्य श्री मुन्ना लाल गौड, श्री मान सिंह गौड़, श्री अखिलेश जोशी, डॉ. विनोद टेकचंदानी, श्री हरी सिंह सोलंकी ने भाग लिया।

मतदाता जागरूकता के लिए सजाया ‘स्वीप ग्राम’
विधानसभा सभा चुनाव को लेकर शनिवार को मदारपुरा गाँव के ओम धरोहर गार्डन में स्वीप ग्राम के रूप में सजाकर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया. ग्राम की मटकियाँ , पेड़ पौधे सभी जनता को वोट देने का सन्देश देते नजर आए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद की एसीईओ ज्योति ककवानी को गाँव की एक बालिका ने ग्रामीण परिवेश में बैल गाडी पर सवारी करवाई। स्वामी विवेकानन्द मोडल स्कूल के विद्यार्थियों ने बेंड के साथ बैल गाडी की सवारी निकाली। संस्कृति द स्कूल में संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रजनीश चारण ने उनके स्वरचित गीतों से गाँव वाली महिलाओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। लोक कला संस्थान के सचिव संजय सेठी व अलका ने बच्चों के चेहरे पर फेस पेंटिंग कर प्लीज वोट का सन्देश दिया। चित्रकार मोनिका चौहान ने एक बच्चे को ईवीएम मशीन बनाकर वोट देने के लिए प्रेरित किया। मदारपुरा स्कूल के विद्यार्थी सूरज ने अपनी मांड गायिकी से सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
राजस्थानी वेशभूषा में सजे कटआउट के साथ फोटो खिंचवाए गए। राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, मदारपुरा के विद्यार्थियों ने वोट ज्यादा से ज्यादा देने लेकिन सोच समझकर देने के लिए गीत , संगीत , नुक्कड़ नाटक और संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। ग्रामीण महिला विकास संस्थान की ओर से कठपुतली का खेल ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू शर्मा , शिवानी यादव , शोभा मिश्रा मौजूद रही। कार्यक्रम में मंच संचालन मेहर्ती प्रसाद शर्मा ने किया।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में न्यून मतदान वाले क्षेत्र आदर्श नगर में मतदान जागरण हेतु आदर्श नगर की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व मतदान गीत का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाताओं को 7 दिसम्बर को वोट की अपील करते हुए मतदान की शपथ दिलायी।

स्वीप कार्यकम के तहत ग्राम पंचायत कोटड़ा में
जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
अजमेर, 01 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (103) ब्यावर के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोटड़ा में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली को नरेन्द्र कुमार स्काउट शिक्षिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव की मुख्य सड़कों व गलियों, चौराहों से होकर स्थानीय विद्यालय प्रागंण में पहुंची। इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाता प्रतिज्ञा बैनर पर समस्त मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाकर शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता हस्ताक्षर अभियान इस विद्यालय के बाहर आयोजित किया गया जिसमें 18 वर्ष के नये मतदाताओं, शाला स्टाफ आदि ने भी हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम के तहत उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी कल्याणमल ने मतदान की प्रकिया, ईवीएम,वीवीपेट व अमिट स्याही लगाने संबंधी जानकारी दी। इस शाला के वरिष्ठ अध्यापक गोकुल राम जोधावत ने चुनाव आयोग द्वारा इस बाद दिव्यांग मतदाताओें को दी जाने वाली सुविधाओं में वाहन, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था तथा इन्हें चुनाव आयोग द्वारा प्राथमिकता देने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षक धर्मपाल जावा ने ग्रामवासियों व मतदाताओं से अपने गांव में इस बाद शत प्रतिशत मतदान अवश्य करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का संचालन कल्याण मल ने किया।
सरगम सप्ताह के तहत मोटर साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं किया जागरूक
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (103) ब्यावर के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के सरगम सप्ताह के तहत नवयुवकों की मोटर साईकिल रैली में कलर थीम ’’रेड’’ निकलेंगे हम शान से, वोट डालेंगे मान से’’ नारे के साथ रैली का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मोटर साईकिल रैली को उक्त नारे लगाते हुए स्वीप प्रभारी शलभ टण्डन ने राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय से रवाना किया। जो मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः इस महाविद्यालय पहुंची। रैली में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा) ने मतदान अवश्य करने व कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे का आह्वान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का सघन दौरा कल से
अजमेर, 01 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह कल 2 से 5 दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन दौरे पर रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक 2 दिसम्बर को पुष्कर एवं किशनगढ़, 3 दिसम्बर को अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण, 4 दिसम्बर को नसीराबाद और केकड़ी तथा 5 दिसम्बर को मसूदा व ब्यावर विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण एवं बैठकों का आयोजन करेंगे। इस दौरान अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण तथा रिटर्निंग अधिकारी, सर्किल ऑफिसर, सैक्टर ऑफिसर व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।

रेण्डमाईजेशन 3 दिसम्बर को
अजमेर, 01 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए माइक्रो पर्यवेक्षकों का द्वितीय एवं मतगणना दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 3 दिसम्बर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा ने दी।

error: Content is protected !!