जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

ब्यावर, 01 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोटड़ा में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली को नरेन्द्र कुमार स्काउट शिक्षिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव की मुख्य सड़कों व गलियों, चौराहों से होकर स्थानीय विद्यालय प्रागंण में पहुंची। इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाता प्रतिज्ञा बैनर पर समस्त मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाकर शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता हस्ताक्षर अभियान इस विद्यालय के बाहर आयोजित किया गया जिसमें 18 वर्ष के नये मतदाताओं, शाला स्टाफ आदि ने भी हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम के तहत उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी कल्याणमल ने मतदान की प्रकिया, ईवीएम,वीवीपेट व अमिट स्याही लगाने संबंधी जानकारी दी। इस शाला के वरिष्ठ अध्यापक गोकुल राम जोधावत ने चुनाव आयोग द्वारा इस बाद दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में वाहन, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था तथा इन्हें चुनाव आयोग द्वारा प्राथमिकता देने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षक धर्मपाल जावा ने ग्रामवासियों व मतदाताओं से अपने गांव में इस बाद शत प्रतिशत मतदान अवश्य करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का संचालन कल्याण मल ने किया।–00–
सरगम सप्ताह के तहत मोटर साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं किया जागरूक
ब्यावर, 01 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के सरगम सप्ताह के तहत नवयुवकों की मोटर साईकिल रैली में कलर थीम ’’रेड’’ निकलेंगे हम शान से, वोट डालेंगे मान से’’ नारे के साथ रैली का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मोटर साईकिल रैली को उक्त नारे लगाते हुए स्वीप प्रभारी शलभ टण्डन ने राजकीय सनातन धर्म महाविद्याल से रवाना किया। जो मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः इस महाविद्यालय पहुंची। रैली में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा) ने मतदान अवश्य करने व कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे का आह्वान किया।
इस मौके पर स्वीप प्रकोष्ठ टीम के पदम चंद जैन, खीमराज कटारिया, देवकरण भाटी, कल्याणमल, नीलू रावत व ताराचंद आदि ने भाग लिया।–00–
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को
ब्यावर, 01 दिसम्बर। स्वीप कार्यक्रम के तहत लॉयन्स क्लब ब्यावर जीनियस व जीनियस प्ले स्कूल के द्वारा 2 दिसम्बर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष वंदना शर्मा ने बताया कि लोकतंत्रा में मतदान हर मतदाता का अधिकार है। 7 दिसम्बर 2018 को होने वाले मतदान दिवस पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक गिब्सन हॉस्टल में होगा। जिसमें शहर की कोई भी महिला भाग ले सकती है। प्रथम तीन विजेताओं को पुरूस्कार दिया जाएगा। सभी महिलाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है। –00–

error: Content is protected !!