शिकायतों के निस्तारण के लिए जनसुनवाई शिविर पुनः प्रारम्भ

अजमेर, 14 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू सोमवार 17 दिसम्बर, 2018 को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई करेंगे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सोमवार 17 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड़ अजमेर में जनसुनवाई करेंगे। विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठन सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार 17 दिसम्बर, 2018 को प्रबंध निदेशक से मिल सकते है। जनसुनवाई का यह कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगा जिसमें यथा संभव उपभोक्ताओं एवं आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएगें। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्रा का पंजीकरणसोमवार 17 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक करा सकते है। इस समयावधि के पश्चात् आने वाले प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आगामी सोमवार को की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कोई उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन पूर्व में सूचित कर अपनी विद्युत संबंधी समस्या अथवा सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान हेतु प्रबंध निदेशक से मिलना चाहे तो उन्हें भी सुविधानुसार समय देने हेतु प्रयास किए जाएगंे।
—000—
घातक दुर्घटना के मृत तकनीकी सहायक के आश्रित को 20 लाख की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत
अजमेर, 14 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू की स्वीकृति अनुसार निगम के सचिव (प्रशासन) ने एक आदेश जारी कर बताया कि निगम में कार्य करते हुए घातक विद्युत दुर्घटना के शिकार तकनीकी सहायक के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत किया गया।
सचिव (प्रशासन) ने बताया कि मृत कर्मचारी श्री मन्नालाल रावत पुत्रा श्री धर्मा मीणा सहायक अभियंता गीरवा, उदयपुर कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु दिनांक 29 अगस्त, 2018 को कार्य करते समय विद्युत दुर्घटना के कारण हो गई थी। डिस्कॉम द्वारा मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायकतार्थ व भरण-पोषण हेतु उनके आश्रित को 20 लाख रूपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृत कर्मचारी के आश्रितों को एक्स-ग्रेसिया का भुगतान अनुकम्पात्मक अधिनियम के तहत किया जाएगा।
—000—

error: Content is protected !!