पत्रकार पर हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

ब्यावर। शहर के दैनिक समाचार पत्र के प्रबंधक संदीप बुरड़ पर उनके कार्यालय में जानलेवा हमला व लूटपाट करने के आरोपियों को घटना के चार दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित पत्रकारों ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी तथा उपअधिक्षक पुलिस हीरालाल सैनी को ज्ञापन देकर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
शहर के लगभग सभी पत्रकारों ने एक जुटता का परिचय देते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भाजपा नेता महेन्द्रसिंह रावत के इशारे पर उनके समर्थकों ने श्री बुरड़ पर उनके कार्यालय में मारपीट, तोडफ़ोड़ व लूटमार की। जबकि स्वंय महेन्द्रसिंह रावत तथा किशोरसिंह रावत एक समाचार से खफा होकर श्री बुरड़ को दुरभाष पर जान से मारने की धमकी दे चुके थे। पीडि़त ने आज दुरभाष पर दी गई धमकी की सी.डी. भी आज पुलिस उपअधिक्षक को सुर्पद की। दस दिसम्बर को हुई घटना में हमलावरों में स्वंय भाजपा नेता महेन्द्रसिंह रावत का भांजा आकाशसिंह रावत व उसके 8 से 10 साथी भी साथ थे। जिन्होंने मारपीट करते समय भविष्य में महेन्द्रसिंह रावत के खिलाफ समाचार प्रकाशित नहीं करने की चेतावनी देते हुए इससे भी गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। डिप्टी श्री सैनी ने पत्रकारों के शिष्टमंडल को 2 दिन में हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वही उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चौधरी ने घटना को गम्भीर मानते हुए शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
पत्रकारों के शिष्टमण्डल में गोविन्द शर्मा, विमल चौहान, किशन नटराज, विष्णुदत्त धीमान्, संजयसिंह गहलोत, भगवतदयालसिंह, मनीष शर्मा, शंशाक शर्मा, गुलशन शर्मा, मोमिन रहमान, राहुल पारीक, जगदीश शर्मा, मुकेश शर्मा, हेमंत साहू, मुकेश चौहान, विष्णु जलवानिया, मंयक भारद्वाज, कमल जलवानिया, गोविंदसिंह, कुलभूषण उपाध्याय, प्रकाश भाट, रोहित पारीक, राधेश्याम दर्जी, नीतिन शर्मा सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे। पत्रकार संगठनों ने यह भी तय किया कि यदि पुलिस प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया तो शिष्टमंडल अजमेर व जयपुर जाकर कार्यवाही की मांग करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो आन्दोलन भी किया जायेगा।

error: Content is protected !!