अजयमेरु भव्य मेला 17 दिस. को

अजमेर, 14 दिस. अजयमेरु लेडीज सोशल सोसायटी द्वारा ‘अजयमेरू भव्य मेला’ का आयोजन सोमवार, 17 दिस.2018 को मनुहार गार्डन, आदर्ष नगर मैन रोड़, रेल्वे ओवरब्रिज के पास, अजमेर पर दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है। दिषा प्रकाष किषनानी ने बताया कि हमारी सोसायटी गत वर्शो से निरन्तर षहर एवं समाज के उत्थान के कार्य के प्रति सजग रही है। संस्था के कई क्षेत्रों में प्रोजेक्ट अभी वर्तमान में चल भी रहे है। इस बार हम मनोरंजन के क्षेत्र में अपने षहर अजमेर को आनन्द और हर्शोल्लास के समा में बांधने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है। इस मेले में कई तरह की अलग-अलग स्टॉल्स लगाई गई है। मेले में खान-पान, पहनावें की स्टॉल्स के साथ मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा गया है। इस मेले के आकर्षण खेल-कूद, खरीददारी, खान-पान, मनोरंजन, इत्यादि है। इस मेले में कई नए कलाकारों एवं रूचिकारों से मिलाप होगा। सोसायटी की सभी सदस्यायें इस मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए मिलकर जोर-षोर से तैयारी में लगी हुई है।
नन्दिता रवि चौहान ने कहा कि इस भव्य मेले के मुख्य अतिथि शुभदा परिवार, साहिल वृद्धाश्रम परिवार एवं मीनू मनोविकास परिवार के सदस्य होंगे। आमजन से अपील भी की है कि परिवारजन व मित्रों के साथ आकर इस भव्य मेले के आकर्षक स्टॉल्स व रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाए।

(दिषा प्रकाष किषनानी)

error: Content is protected !!