टीकमगढ़ 14 दिसम्बर 2018- मध्य प्रदेष ष्षासन षिक्षा विभाग व्दारा सम्पूर्ण प्रदेष के तीन दिवसीय प्रतिभापर्व के दूसरे दिन टीकमगढ़ जिला के कस्तूरवा गॉधी जीएमएस कुण्डेष्वर षिक्षण संस्था में दूसरे दिन प्रतिभापर्व का आयोजन लिखित परीक्षा के पूर्व आयोजन किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सर्व प्रथम कु0 प्रियंका लोधी, कु0 षिवानी कु0 छाया यादव, कु0 रष्मि अहिरवार, चंचल अहिरवार बेटियों के पद पूजन किए । उनको साहित्य सामग्री प्रदान कर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में प्रतिभा पर्व के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को उनकी षिक्षा प्रणाली, नैतिक जीवन जीने के लिए अनेक उदाहरण सहित समझाया गया । उन्होने बच्चों को बताया कि तिमाही और छैः माही परीक्षा से बार्षिक परीक्षा की तैयारी हो जाती है । जो बच्चें षिक्षा में कमजोर होते है उन्हे अपनी गल्तियों को सुधारने का अवसर ही प्रतिभा पर्व है । इसलिए प्रत्येक बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए षिक्षा विभाग ने अवसर दिया । इस अवसर पर संस्था के षिक्षक श्रीमती मन्जू गुप्ता, श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, कोमल प्रसाद रिछारिया, श्रीराम यादव, अमिता गुप्ता, पार्वती राय, नीतू यादव संजीव तिवारी राजेन्द्र यादव, राजीव सेन ने प्रतिभापर्व पर पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले के विचारों का स्वागत किया । इस अवसर पर तीन सौ से अधिक बेटिओं ने प्रतिभापर्व के इस संक्षिप्त आयोजन में अपनी सहभागीदारी का निर्वाहन किया ।
समाजसेवी संतोष गंगेले ने कहा कि विधार्थीओं को अपने भविष्य निर्माण का स्वंय रास्ता तय करना होगा- इसके पूर्व खिरिया नाका ष्षासकीय हाई स्कूल के षिक्षक श्री राजेष दुवे, श्री पीडी श्रीवास्तव, श्री रूपेष पुरोहित ने प्रतिभापर्व के अवसर पर पधारे संतोष गंगेले कर्मयोगी के त्याग और परिश्रम के बारे में चर्चा करते हुऐ सरकारी की षिक्षा नीति पर प्रकाषडाला । इस अवसर पर संस्था में उपस्थित विद्यार्थीओं को नैतिक षिक्षा भारतीय संस्कृति संस्कारों, नषा के दुष्परिणाम और दुघर्टनाओं से बचने पर चर्चा की गई । दहेज प्रथा को समाप्त करने केलिए बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के माध्यम से बेटिओं में अंजू अहिरवार और निकेत चतुर्वेदी ने अपने गीत और विचारों से अवगत कराया । इस अवसर पर संस्था के बहुत से बच्चों ने अपनी जीवन को स्वच्छता और समाज में समरसता से कार्य करने पर बल दिया ।