बीकानेर 15 दिसम्बर । ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाईज यूनियन, बीकानेर (ग्रुप “सी”, पोस्टमैन एवं एम.टी.एस) का संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन आज (16 दिसम्बर, रविवार) सुबह 11.00 बजे आनन्द निकेतन, मोहत्ता भवन (मुख्य डाकघर के पास) होना है । फूसाराम चौधरी ने बताया कि 31 वां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार सुबह 11.00 बजे आनन्द निकेतन में शुरु होगा जिसमें विचारणीय मुद्धे इस प्रकार है :- 1- वार्षिक प्रतिवेदन व आय-व्यय का अनुमोदन करना 2- कर्मचारियों की समस्याओं पर विमर्श 3- नई कार्यकारिणी का गठन 4- अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य मुद्धे । लेखराज कुमावत ने कहा कि सभी सदस्य इस संयुक्त अधिवेशन में भाग लेकर संगठन की एकजूटता को मजबूती प्रदान करें ।
फूसाराम चौधरी सचिव ए.आई.पी.ई.यू. (संयुक्त)