मिर्जा कन्वीनर नियुक्त

अजमेर 15 दिसम्बर (वि.) अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की ओर से पैगम्बर हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्ने विलादत के मुबारक मौके पर प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी आयोजित होगा। इसके लिये संस्था की और से अहसान मिजऱ्ा को कन्वीनर बनाया गया है। संस्था के सचिव सैयद गुलाम हसन चिश्ती ने बताया की संस्था की ओर से 22 दिसम्बर 14 रबीउल्ल आखिर शनिवार को होने वाले राज्यस्तरीय जलसे का आयोजन होगा । इसकी तैयारियों के लिये हुई बैठक में संस्था से जुड़े सभी सदस्य मौजूद थे। 22 दिसम्बर को होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में देश के नामचीन शोहरा-ए-इकराम व उल्मा-ए-इकराम शिरकत करेंगे।

सैयद गुलाम हसन चिश्ती
सचिव
अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबेत
मो : 9828622773

error: Content is protected !!