लोकसभा चुनाव की तैयारियों में दुगनी गति से जुट जाएं – बी.पी. सारस्वत

अजमेर जिले में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सारस्वत का किया स्वागत

अजमेर : विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने अजमेर जिले में शानदार प्रदर्शन करने पर अजमेर जिले के देहात भाजपा जिलाध्यक्ष बी.पी. सारस्वत का आज अजमेर जिले की विभिन्न विधानसभाओं से आये युवाओं व मुस्लिम समुदाय के नेताओ द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूट व भ्रम का माहौल बनाकर जनता को गुमराह करने का काम किया है किंतु अजमेर जिले में हमने कांग्रेस के झूठ को करारा जवाब जनता के जनादेश से दिया है जिससे कांग्रेस अजमेर जिले में हाशिए पर चली गई है। लोकसभा उपचुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस का प्रदर्शन था उसकी हवा निकल निकल गयी हैं। कांग्रेस नेताओ ने सरकार में आते ही खजाना खाली हैं का राग अलापना चालू कर दिया हैं जो कि दर्शता हैं कि यह लोग जनता की सेवा नही करना चाहते, कांग्रेस जनता से किया वादा पूरा करे और 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ़ करें।
सारस्वत ने इस अवसर पर युवाओं से वन टू वन संवाद करके कहा कि सभी युवा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में दुगनी गति से जुट जाएं, भाजपा सत्ता सुख के लिए नही बल्कि राष्ट्रवाद के विचार के साथ भारत माता की सेवा करने के लिए कटिबद्ध हैं और अपन सब लोकसभा चुनाव के लिए आज से कड़ी मेहनत करना चालू करदे जिससे अजमेर लोकसभा की सीट पर वापस भाजपा का परचम फेरे।
इन्होंने किया स्वागत : अजमेर जिले की कॉलेज आउट रिच कमेटी के जिला संयोजक हंसराज चौधरी, कुलदीप सिंह पीपलाज, सीताराम चौधरी, दिनेश सेन, सौरभ गौड़, मुलायम सिंह, हरकरण जाट, मोहित सेन, चेतन चौहान राहुल नोगिया इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए जुटे।

मुस्लिम मंच ने भी किया स्वागत इस अवसर पर मुस्लिम मंच के अजमेर सँभाग प्रभारी अब्दुल सत्तार अब्बाशी, मुंसिफ़ खान , अतीक खान, अनवर खान, रफ़ीक खान सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!