बीकानेर, 18 दिसम्बर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा खाजूवाला स्थित महादेव मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सात दिन के लिए निलम्बित किया गया है। सहायक औषधि नियंत्राक सुभाष चंद्र मुटनेजा ने बताया कि स्टोर पर निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाई गई। इसके चलते 24 से 30 दिसम्बर तक स्टोर का लाइसेंस निलम्बित किया गया है।