राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला अजमेर की बैठक का आयोजन

केकड़ी 19 दिसंबर।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला अजमेर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई व इनके क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार से मांग की गई ।विचारणीय विषयो में प्रमुख विषय शिक्षा विभाग/सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नवनियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शीतकालीन अवकाश में आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो कि एक हठधर्मिता पूर्वक थोपा गया आदेश है इसे निरस्त किया जाए। आवासीय प्रशिक्षण शिविर को गैर आवासीय शिविर किया जाए तथा आवासीय प्रशिक्षण शिविर को शीतकालीन अवकाश के बजाय कार्य दिवशो के दौरान संचालित किया जाए,नवनियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों को गृह जिले में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अनुमति दी जाए, महिला शिक्षिकाओं जिनके 2 वर्षीय से छोटे शिशु है उनको प्रशिक्षण शिविर से मुक्त रखा जाए,
बैठक में जिलाध्यक्ष रामधन जाट प्रदेश उप सभाध्यक्ष कैलाश गोड, प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली,प्रदेश मंत्री सुरेश पांडे,विक्रांत वैष्णव,राधेश्याम पारीक,गोपाल वैष्णव,रमेश डसानिया,सांवर सिंह गुर्जर,राम गोपाल धाकड़,शिशुपाल सिंह मीणा,आदित्य उदैवाल,मुकेश माली,लोकेश हावा,मुकेश प्रजापत,भेरू लाल रेगर,नीरज शर्मा,आसाराम मीणा सहित कई शिक्षक गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!