अजमेर 19 दिसम्बर 2018। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के हाथीभाटा कार्यालय में प्रबन्ध निदेषक महोदय श्री बी. एम. भामू के निर्देषानुसार टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 1062 वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय को दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2018 (तीन दिवस) तक उनके दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इसमें 19 दिसम्बर 2018 को 362 अभ्यार्थियों का डिस्कॉम द्वारा बनाई गई कमेटियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया गया।